Virat Kohli: भारत और बांग्लादेश के बीच गुरुवार (19 अक्टूबर) को वनडे वर्ल्ड कप 2023 का मैच खेला गया। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की और भारतीय टीम ने जीत के लिए 257 रनों का पीछा किया। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली ने बांग्लादेशी गेंदबाजों की जमकर धुलाई की। इस बीच उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का 78वां शतक पूरा किया। पुणे में विराट के अनोखे शतक की खूब चर्चा हो रही है। उनके इस शतक में अंपायर रिचर्ड केटलबरो का बड़ा रोल बताया जा रहा है।
Virat Kohli ने लगाया 78वां शतक
विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ छक्के के साथ शतक जड़कर भारत को इस विश्व कप में लगातार चौथी जीत दिलाई। हालांकि इस जीत से कुछ देर पहले तक फैंस विराट कोहली (Virat Kohli) के शतक का इंतजार कर रहे थे क्योंकि विराट के शतक और विजय के रन बराबर थे। इस बीच, जब भारत तीन रन दूर था तब बांग्लादेश के स्पिनर मेहदी हसन मिराज ने वाइड गेंद फेंकी। ताकि विराट का शतक ना बन पाय। लेकिन अंपायर रिचर्ड केटलबारा ने बांग्लादेश के गेंदबाज की इस योजना को पहचान लिया।
रिचर्ड केटलब्रा ने नहीं दी वाइड
दरसअल नसुम अहमद को 42वां ओवर सौंपा गया। इस दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) ने 94 गेंदों में 97 रन बनाए थे। तो यह जीत के लिए 2 रन और शतक के लिए 3 रन थे। नसुम अहमद ने पहली गेंद लेग साइड पर फेंकी। दरअसल ये गेंद वाइड थी। लेकिन अंपायर ने इस गेंद को वाइड नहीं दिया।
इससे ड्रेसिंग रूम में मौजूद भारतीय खिलाड़ी भी मुस्कुराने से नहीं रुक सके। कमेंटेटर मोहम्मद कैफ और इरफान पठान ने भी खूब मजे लिए। अंपायर ने एक नजर विराट पर डाली और खूब हंसे। ये गेंद बिना रन के गई, ऐसे में सवाल उठता है कि क्या अंपायर को इस घटना के लिए आईसीसी द्वारा दंडित किया जा सकता है या नहीं, तो इसका जवाब ना में ही हो सकता है। क्योंकि अकस्ट अंपायर से नतीजा देने में गलती हो जाती है, इसे भी उसी श्रेणी में गिना जा सकता है।
तीसरी गेंद पर विराट कोहली ने जड़ा गंगनचुंबी छक्का
इसके बाद नसुम अहमद की दूसरी गेंद पर भी कोई रन नहीं बना। लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli)ने तीसरी गेंद पर गगनचुंबी छक्का लगाया और नाबाद 103 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। हालाकि अंपायर का ये फैसला कही कही ना कही आईसीसी के नियमों पर सवाल खड़ा कर सकता है।
अगर टीम इंडिया की बात करे तो भारत की इस जीत के साथ ही टीम इंडिया अब 4 मैचों में 4 जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय हो गया है। भारत का अगला मुकाबला 22 अक्टूबर को धर्मशाला के मैदान पर न्यूज़ीलैंड है।