IPL 2024: चोटिल और बाहर हो चुके खिलाड़ियों को मिलेगी पूरी सैलरी या कितने की होगी कटौती? जानिए क्या है नियम

author-image
Pankaj Kumar
New Update
IPL 2024: चोटिल और बाहर हो चुके खिलाड़ियों को मिलेगी पूरी सैलरी या कितने की होगी कटौती? जानिए क्या है नियम

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है. 2 महीने लंबे चलने वाले इस रोमांचक टूर्नामेंट का इंतजार सभी 10 फ्रेंचाइजी, खिलाड़ी और फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. खिलाड़ी इस लिए भी इस लीग का इंतजार करते हैं क्योंकि 2 महीने के अंदर उन्हें न सिर्फ बेहतरीन क्रिकेट खेलने का मौका मिलता है बल्कि बेशुमार पैसा और लोकप्रियता भी मिलती है.

लेकिन सबसे ज्यादा निराशा खिलाड़ियों को तब होती है जब वे चोट या किसी और कारण से सीजन से बाहर हो जाते हैं. लीग से बाहर होने का खिलाड़ियों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है. आईए जानते हैं कि लीग से बाहर होने की सूरत में खिलाड़ियों को उनकी फिस का भुगतान किया जाता है या नहीं और अगर किया जाता है तो कितना किया जाता है.

IPL 2024: किस स्थिति में पैसे भगुतान नहीं किए जाते हैं?

Jasprit Bumrah Jasprit Bumrah

आईपीएल के लिए होने वाली नीलामी में खिलाड़ियों पर करोड़ों रुपये फ्रेंचाइजी लुटा देती हैं लेकिन अगर खिलाड़ी इंजर्ड होते हैं तो या फिर सीजन से बाहर होते हैं तो उनकी फिस कट भी जाती है. अगर कोई खिलाड़ी सीजन की शुरुआत से पहले ही इंजरी या किसी निजी कारण से अपना नाम वापस ले लेता है तो फिर नियम के मुताबिक फ्रेंचाइजी उन्हें भुगतान नहीं करती है. ऐसे खिलाड़ियों को एक रुपये भी नहीं दिए जाते हैं.

हां कुछ विशेष खिलाड़ियों के लिए फ्रेंचाइजी अपने नियम बदल भी सकती हैं. जैसे आईपीएल 2023 में ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह इंजरी की वजह से अपनी अपनी फ्रेंचाइजी के लिए नहीं खेले लेकिन रिपोर्टों के मुताबिक एमआई और डीसी ने इन खिलाड़ियों को उनकी मैच फिस का भुगतान किया था. आईपीएल 2024 (IPL 2024) से इंजरी की वजह या फिर निजी कारण से अपना नाम वापस लेने वाले खिलाड़ियों को भी नियमत: पैसे नहीं मिलेंगे लेकिन आखिरी फैसला फ्रेंचाइजी का ही होगा.

IPL 2024: इस स्थिति में दिए जाते हैं पैसे

Rishabh Pant Rishabh Pant

अगर कोई खिलाड़ी सीजन के दौरान इंजर्ड होकर या फिर निजी कारण से अपना नाम वापस लेता है तो उसे भुगतान किया जाता है. फ्रेंचाइजी उस खिलाड़ी के मैच फिस के अनुपात में उसे भुगतान करती है. उदाहरण के तौर पर अगर किसी खिलाड़ी को फ्रेंचाइजी ने 5 करोड़ में खरीदा है और वो कुल 14 लीग मैचों में 6 मैच ही खेल पाात है और इंजर्ड हो जाता है तो उसकी फिस को 14 मैचों से डिवाइड करने के बाद प्रति मैच जितनी फिस उसकी बनती है उसका भुगतान उन्हें किया जाता है.

अब यहां भी आखिरी फैसला फ्रेंचाइजी का ही होता है. अगर खिलाड़ी खास और प्रभावी है तो फ्रेंचाइजी गुड विल में पूरे सीजन की फिस भी अदा कर सकती है. IPL 2024 में भी यह देखने को मिल सकता है.

IPL 2024: ये खिलाड़ी हो चुके हैं बाहर

Mohammed Shami Mohammed Shami

आईपीएल 2024 (IPL 2024)  की शुरुआत से पहले कई खिलाड़ी अपना नाम वापस ले चुके हैं. कुछ ने इंजरी की वजह से अपना नाम वापस लिया है तो कुछ ने निजी कारणों का हवाला देते हुए अपना नाम वापस लिया है. जो खिलाड़ी इंजरी की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं उनमें गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज और पिछले सीजन में पर्पल कैप विजेता रहे मोहम्मद शमी (Mohammed Shami). सीएसके के सलामी बल्लेबाज डेवन कॉन्वे, दिल्ली कैपिटल्स के तेग गेंदबाज लुंगी एंगिडी, एमआई के तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनडोर्फ का नाम अहम है.

इसके अलावा निजी कारण से केकेआर के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय, दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज हैरी ब्रुक और एलएसजी के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने भी अपना नाम आईपीएल 2024 से वापस ले लिया है. नियमत: इन खिलाड़ियों को उनकी मैच फिस का भुगतान नहीं किया जाएगा लेकिन मोहम्मद शमी के मामले में गुजरात टाइटंस उदार हो सकती है. संभव है टीम के लिए पिछले 2 सीजन में उनकी सर्विस को देखते इस सीजन से बाहर रहने के बावजूद उनकी फिस दी जाए. हालांकि इससे संबंधित कोई भी रिपोर्ट फिलहाल नहीं आई है.

बता दें कि आईपीएल दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी 20 लीग होने के साथ साथ सबसे महंगी लीग भी है. इस लीग में सिर्फ 2 महीने खेलने के लिए खिलाड़ियों को जितने पैसे मिल जाते हैं उतना कोई भी बोर्ड पूरे साल में या फिर कई लीग मिल कर भी खिलाड़ी को एक साल में नहीं दे पाते हैं. मिचेल स्टार्क को आईपीएल 2024 में मिले 24.75 करोड़ और पैट कमिंस को मिले 20.50 करोड़ इसके सबसे ताजा उदाहरण हैं.

ये भी पढ़ें- अपने पिता से भी 2 कदम आगे निकला राहुल द्रविड़ का बेटा, गेंदबाजों की लगाई क्लास, धाकड़ बल्लेबाजी का VIDEO वायरल

ये भी पढ़ें- सूर्यकुमार यादव पर अचानक टूटा दुखों का पहाड़! सोशल मीडिया पर बयां किया अपना दर्द, हार्दिक तो नहीं वजह?

Mohammed Shami IPL 2024