5 अक्टूबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान महिला क्रिकेट मैच के दौरान हाथ मिलाया जाएगा या नहीं? बड़ी अपडेट आई सामने
Published - 02 Oct 2025, 01:35 PM

India-Pakistan : भारत और पाकिस्तान (India-Pakistan) की टीमें एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर भिड़ने वाली हैं। हालांकि, इस बार दोनों देशों की महिला टीमें आमने-सामने होंगी। 5 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान (India-Pakistan) का महिला वर्ल्ड कप में आमना-सामना होना है, जिसको लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।
मैदान पर होने वाले मुकाबलों से हटकर, अब इस बात पर भी सबकी नजरें हैं कि क्या दोनों टीमें पारंपरिक तरीके से हाथ मिलाएंगी। इस सवाल ने प्रशंसकों और विशेषज्ञों, दोनों के बीच उत्सुकता पैदा कर दी है। इस घटनाक्रम ने इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में रोमांच का स्तर और बढ़ा दिया है। आइए नजर डालते हैं ताजा रिपोर्ट्स पर जो इस मामले में स्पष्टता प्रदान करती है।
India-Pakistan महिला मैच से पहले बड़ी अपडेट
भारत और पाकिस्तान (India-Pakistan) के बीच महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में 5 अक्टूबर को मुकाबला खेला जाना है। इस मुकाबले में भी हाथ मिलाने या ना मिलाने को लेकर अटकलें लगने लगी हैं। हालांकि इस मैच से पहले एक बड़ा फैसला सामने आया है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम इंडिया की महिला खिलाड़ियों को साफ निर्देश दिया है कि वे न तो टॉस के दौरान और न ही मैच के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाएं। यह कदम उस रुख की ही कड़ी माना जा रहा है, जो भारतीय पुरुष टीम ने एशिया कप के दौरान अपनाया था। वहां भी खिलाड़ियों ने पाकिस्तान से मैचों के दौरान हैंडशेक करने से परहेज किया था।
ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज वाले सिर्फ 3 प्लेयर्स को मौका
बीसीसीआई का रुख सख्त
बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक, यह संदेश भारतीय महिला टीम को बुधवार को श्रीलंका रवाना होने से पहले ही दिया गया। बोर्ड ने साफ कहा कि “वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम पाकिस्तान खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाएगी। इस मामले में बीसीसीआई अपने खिलाड़ियों के साथ खड़ा रहेगा।”
दरअसल, हाल ही में एशिया कप के दौरान भारत और पाकिस्तान (India-Pakistan) की पुरुष टीमें तीन बार आमने-सामने आई थीं, जिसमें फाइनल भी शामिल था जिसे भारत ने पांच विकेट से जीता। लेकिन इस पूरे अभियान में भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के साथ हाथ मिलाने से दूरी बनाए रखी थी।
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारत ने अपना पक्ष स्पष्ट रखा और पाकिस्तान के साथ सिर्फ मैच खेलने की योजना पर काम किया। एशिया कप के फाइनल के बाद भी विवाद बढ़ा, जब भारतीय पुरुष टीम ने ट्रॉफी एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) अध्यक्ष और पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री मोहसिन नकवी से लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद बीसीसीआई ने नकवी पर ट्रॉफी लेकर जाने का आरोप लगाया।
मंगलवार को हुई ऑनलाइन एसीसी मीटिंग में भी बीसीसीआई अधिकारियों ने नकवी पर आरोप लगाया कि उन्होंने अब तक ट्रॉफी और मेडल देने पर स्पष्टता नहीं दी। और फिर भारतीय प्रतिनिधि ने मीटिंग को बीच में ही छोड़ दिया। हालांकि नकवी ने कहा है कि अगर भारत चाहे तो एसीसी ऑफिस आकर ट्रॉफी ले सकता है।
महिला टीम पर फोकस, मैच में अतिरिक्त तनाव
भारतीय महिला टीम के लिए पाकिस्तान (India-Pakistan) के खिलाफ यह मैच वर्ल्ड कप का दूसरा लीग मुकाबला होगा। इससे पहले भारत ने गुवाहाटी में श्रीलंका को हराकर शानदार शुरुआत की थी। टीम अब श्रीलंका पहुंच चुकी है, क्योंकि बीसीसीआई और पीसीबी का आपसी समझौता है कि दोनों टीमें केवल न्यूट्रल वेन्यू पर ही खेलेंगी। संयोग से यह चौथा लगातार रविवार होगा जब भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) की टीमें किसी न किसी फॉर्मेट में आमने-सामने होंगी।
इस हैंडशेक विवाद ने मैच से पहले ही तनाव को और बढ़ा दिया है। हालांकि, भारतीय महिला टीम का ध्यान इस राजनीतिक पृष्ठभूमि से हटकर मैदान पर अपने प्रदर्शन पर रहेगा। लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि 05 अक्टूबर को होने वाला यह मुकाबला सिर्फ अंकों के लिए नहीं, बल्कि भारत-पाक (India-Pakistan) क्रिकेट रिश्तों में जारी खींचतान का भी प्रतीक बन जाएगा।
ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, एशिया कप 2025 वाले 9 खिलाड़ी शामिल
Tagged:
team india PCB bcci PAKISTAN TEAM Asia Cup 2025 India-Pakistan