एशिया कप 2025 फाइनल मुकाबले के लिए रिसर्व डे हैं या नहीं? सामने आ गई पूरी रिपोर्ट

Published - 27 Sep 2025, 12:15 PM | Updated - 27 Sep 2025, 11:35 PM

Asia Cup 2025

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के फाइनल को लेकर चर्चा तेज हो गई है और प्रशंसक यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि क्या इस मुकाबले के लिए कोई रिजर्व डे निर्धारित किया गया है। एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने आखिरकार इस विवादित मुद्दे पर स्थिति स्पष्ट कर दी है।

बारिश के खतरे को देखते हुए, यह फैसला दोनों टीमों और उनके प्रशंसकों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। खेल की परिस्थितियों के बारे में अब एक स्पष्ट अपडेट साझा किया गया है। अंतिम रिपोर्ट ने रिजर्व डे को लेकर सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है।

Asia Cup 2025 फाइनल से पहले आई बड़ी अपडेट

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का फाइनल मुकाबला सिर्फ भारत-पाकिस्तान की टीमों और खिलाड़ियों के लिए ही नहीं, बल्कि करोड़ों क्रिकेट फैंस के लिए भी रोमांच और उत्सुकता का विषय है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या इस बार फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया है या नहीं। अब इस पर आधिकारिक रिपोर्ट सामने आ गई है।

एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने स्पष्ट कर दिया है कि 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले फाइनल मैच के लिए 29 सितंबर को रिजर्व डे तौर पर निर्धारित किया गया है। इसका मतलब है कि अगर खराब मौसम या किसी अन्य बाधा की वजह से मुकाबला पहले दिन पूरा नहीं हो पाता है, तो अगले दिन वहीं से मैच को दोबारा शुरू किया जाएगा।

वहीं, अगर पहला दिन यानी 28 सितंबर को मैच पूरी तरह धुल जाता है, तो रिजर्व डे पर मुकाबला नए सिरे से शुरू किया जाएगा। इस व्यवस्था का मकसद स्पष्ट है कि फाइनल जैसा बड़ा मैच किसी नतीजे तक पहुंचे और ट्रॉफी का फैसला मैदान पर ही हो।

ये भी पढ़ें: पथुम निसंका ने प्लेयर ऑफ द मैच बनकर तोड़ा विराट रिकॉर्ड, कोहली को इस मामले में पीछ छोड़ बने नंबर-1

रिजर्व डे की पूरी डिटेल

रिपोर्ट के अनुसार, एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के फाइनल मुकाबले के लिए 28 सितंबर की तारीख तय की गई है लेकिन बारिश या किसी अन्य व्यवधान की आशंका को देखते हुए एशियन क्रिकेट काउंसिल ने 29 सितंबर को रिजर्व डे के रूप में रखा है। खास बात यह है कि मुख्य मुकाबले और रिजर्व डे, दोनों के लिए स्थलbदुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम ही रहेगा।

इस स्टेडियम की पिच और आउटफील्ड लगातार अच्छे मैच का हिस्सा रही है, और इस बार भी फैंस को रोमांचक फाइनल देखने की उम्मीद है। रिजर्व डे का ऐलान होने के बाद टीमों को भी राहत मिली है क्योंकि अब मौसम का खलल सीधे तौर पर ट्रॉफी साझा करने जैसी स्थिति पैदा नहीं करेगा।

रिजर्व डे पर भी नहीं हुआ मैच तो, ये टीम होगी चैंपियन

एशियन क्रिकेट काउंसिल ने स्पष्ट किया है कि इस प्रावधान का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के फाइनल का नतीजा किसी भी हालत में निकले। अगर 28 सितंबर को मैच अधूरा रह जाता है तो खेल वहीं से 29 सितंबर को शुरू होगा, जहां रोका गया था।

अगर रिजर्व डे पर भी मैच पूरा नहीं हो पाता है, तो विजेता संयुक्त रूप से दोनों टीमों को घोषित किया जाएगा। यानी भारत और पाकिस्तान इस टूर्नामेंट की संयुक्त विजेता टीम कहलाएंगी। हालांकि ऐसा तभी होगा जब 28 और 29 सितंबर को मैच नहीं हो पाता है, जिसकी संभावना न के बराबर है।

फाइनल मैच पर मौसम का असर

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के फाइनल मैच में खिलाड़ियों को जबरदस्त गर्मी झेलनी पड़ सकती है। दरअसल, संयुक्त अरब अमीरात में मई से सितंबर तक भीषण गर्मी पड़ती है और मौसम गर्म और शुष्क रहता है। ऐसे में मैच के दौरान भी गर्मी का असर देखने को मिलेगा।

टूर्नामेंट का फाइनल मैच भारतीय समयानुसार शाम 8 बजे से शुरू होगा। ऐसे में जहां पहली पारी में भीषण गर्मी रहेगी, वहीं दूसरी पारी के दौरान ओस मैच के परिणाम में अहम भूमिका निभा सकती है।

अब तक दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में जितने भी मैच खेले गए हैं, सभी में ओस का प्रकोप देखने को मिला है। ऐसे में एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के इस खिताबी मुकाबले में भी ओस विलेन की भूमिका निभा सकता है।

खिताब पर होगी भारत-पाकिस्तान की नजर

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के फाइनल में भारतीय टीम की नजर जीत पर होगी क्योंकि यह जीत पाकिस्तान पर अपने वर्चस्व को बनाने रखने के साथ एशिया कप का खिताब नौंवी बार अपने नाम करने भी मौका देगा। इससे पहले भारत ने 1984, 1988, 1991, 1995, 2010, 2016, 2018 और 2023 में यह ट्रॉफी जीती है।

दूसरी ओर, पाकिस्तान की टीम भी चाहेगी कि यह ट्रॉफी वो भी जीते। अब तक दो बार पाकिस्ताा ने भी एशिया कप का खिताब जीता है। यह कारनामा उसने वर्ष 2000 और 2012 में किया था। ऐसे में यह तीसरी बार होगा जब वो खिताब के लिए जोर-आजमाइश करेगी।

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के खिलाफ अगर फाइनल नहीं खेला ये भारतीय खिलाड़ी, तो हार पक्की, सूर्या के सामने से पड़ोसी मुल्क ले जाएगा ट्रॉफी

Tagged:

team india bcci PAKISTAN TEAM icc india vs pakistan ACC Asia Cup 2025 Asia Cup 2025 Final

एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को पूरा नहीं होने पर 29 सितंबर को रिजर्व डे तय किया गया है।

फाइनल और रिजर्व डे के मुकाबले दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।

रिजर्व डे पर भी मैच पूरा नहीं होने की स्थिति में दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा।