एशिया कप 2025 में IND vs PAK का मैच रद्द किया जायेगा या नहीं? सुप्रीम कोर्ट के जजों ने सुना दिया अपना फैसला
Published - 11 Sep 2025, 02:42 PM | Updated - 11 Sep 2025, 02:52 PM

Table of Contents
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के छठा मैच 14 सिंतबर को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच दुबई में खेला जाएगा. इस हाइ वोल्टेज मैज का क्रिकेट प्रेमी लंबे अर्से से इंतजार कर रहे हैं. मगर इस मैच से पहले काफी विवाद देखने को मिला था. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद हालात बुरी तरह से बिगड़ गए.
भारत की ओर से पाकिस्तान के साथ क्रिकेट से खेलने पर बॉयकोट की मांग उठी थी. इस मैच से पहले सुप्रीम कोर्ट में याचिकाकर्ताओं ने अपनी अपील दायर कर दी है. वहीं अब इस मैच से पहले सुप्रीम कोर्ट के जजों ने अपना फैसला सुना दिया. आइए आपको बताते हैं कि कोर्ट का फैसला सामने आने के बाद भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच कैंसिल होगा या नहीं?
अर्शदीप सिंह की चमकी किस्मत, पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में एंट्री, इस खिलाड़ी की खायेंगे जगह
IND vs PAK मैच पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया अपना फैसला
भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच से पहले सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी जिसमें दलील दी गई थी जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान से क्रिकेट मैच खेलना राष्ट्रहित के खिलाफ है. अगर मैच होता है तो उन शहीद लोगों का अपमान होगा.
वहीं अब 11 सितंबर को इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ चुका है. कोर्ट ने इस याचिका को एक सिरे से नकार दिया और सुनवाई करने से मना कर दिया है. कोर्ट ने कहा कि ‘मैच तो होना ही है. इस पर सुनवाई नहीं होगी.’ याचिकाकर्ताओं के वकील ने दलील दी कि, ‘भले ही मामला कमजोर हो सकता है, पर लिस्ट तो करिए.’ मगर कोर्ट ने ऐसा करने से भी साफ इनकार कर दिया.
22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुआ था आतंकी हमला
22 अप्रैल 2025 का दिन कभी नही भूला जा सकता है. इस दिन को हमेशा काले दिन के रूप में याद किया जाएगा. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद 26 निर्दोष नागरिक मारे गए थे. इस दौरान आतंकवादियों ने हिंदू पर्यटकों को निशाना बनाया था. इसमें एक ईसाई पर्यटक और एक स्थानीय मुस्लिम भी बर्बर हमले का शिकार बने थे. इस आतंकी हमले ने पूरे भारत को झकझोर कर रख दिया. पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय लोगों ने अपने गुस्से को भी जाहिर किया था.
इसके बाद भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेले जाने वाले हर तरह के क्रिकेट को भी पूरी तरह बंद करन की मांग उठी थी. सौरभ गांगुली समेत कई पूर्व खिलाड़ियों ने पाकिस्तान से साथ क्रिकेट संबंध तोड़ने की बात कही थी. उसके बावजूद भी एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मैच खेला जाएगा.
भारत सरकार ने क्रिकेट नियमों में किए थे बड़े बदलाव
भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच दशकों से राजनीतिक संबंध अच्छे नहीं रहे हैं. दोनों देशों में सीजफायर और बॉर्डर इशू के चलते तनातनी बनी रहती है. जिसका बुरा असर क्रिकेट पर भी देखने को मिलता है. भारत की ओर पाकिस्तान से क्रिकेट ना खेलने की आवाज समय समय पर उठती रहती है, लेकिन भारत की एक रिपोर्ट्स सामने आई थी.
जिसमें अपनी खेल नीति के तरह साफ कर दिया था कि भारत कभी भी पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेगा. इसके साथ ही आईसीसी टूर्नामेंट में भारत पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगा. मगर आईसीसी टूर्नामेंट में भारतीय टीम पाकिस्तान के साथ क्रिकेट सकती है. इस नियम के तहत ही भी एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) आमने सामने होंगी.
यह भी पढ़े : पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेंगे कुलदीप यादव, मैच से 3 दिन पहले ही प्लेइंग-XI का खुलासा, दिग्गज ने बताई वजह
Tagged:
IND vs PAK india vs pakistan cricket news Supreme Court Asia Cup 2025ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर