IND vs SA: डरबन टी20 मैच से पहले आई बुरी खबर, इस वजह से रद्द होगा मैच! सूर्या की बढ़ी टेंशन

Published - 07 Nov 2024, 08:15 AM

IND vs SA Weather and pitch report

IND vs SA: 8 नवंबर को डरबन में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार मैच की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद टीम इंडिया ये टी20 सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। ऐसे में सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी प्रोटियाज़ टीम को कड़ी चुनौती देगी। यश दयाल, विजयकुमार वैशाक और रमनदीप सिंह कोइस सीरीज में डेब्यू करने का मौका मिला है। लेकिन इससे पहले आइए जानते हैं कि पहले मैच के दौरान पिच और मौसम का हाल कैसा रहने वाला है?

किसका देगी पिच साथ?

किसका देगी पिच साथ?

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच भिड़ंत डरबन के किंग्समीड क्रिकेट स्टेडियम में होगी। इस मैदान की बात की जाए तो इस पर बल्लेबाजों का बोलबाला रहता है। हालांकि, तेज गेंदबाज उन्हें चुनौती देते नजर आते हैं। पेसर्स को गति के साथ-साथ अतिरिक्त उछाल मिलता है। लेकिन पिछले कुछ समय से ये पिच सपाट रही है, जिसकी वजह से बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान हो गया है।

वहीं, स्पिनर्स को इस पिच पर कुछ खास मदद नहीं मिलती है। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 153 का है, जबकि दूसरी पारी में औसत स्कोर 136 का रहता है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम इस मैदान पर 226 रन बना चुकी है।

टॉस जीतकर क्या होगा कप्तान का फैसला?

टॉस जीतकर क्या होगा कप्तान का फैसला

किंग्समीड क्रिकेट ग्राउंड पर अब तक 22 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से 11 पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने अपने नाम किए। सिर्फ नौ मैच में ही दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीत दर्ज कर सकी है। ऐसे में टॉस जीतकर कप्तान पहले बल्लेबाजी का निर्णय कर सकते हैं। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले पांच टी20 सीरीज में भारत को हार नहीं मिली है। दो उसने अपने नाम की, जबकि तीन ड्रॉ के साथ खत्म हुई।

बारिश डालेगी अड़चन!

बारिश डालेगी अड़चन!

अंत में बात की जाए मौसम के हाल की तो Accuweather.com की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को डरबन में बारिश होने की सिर्फ 10 प्रतिशत संभावना है। अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहेगा। हवा 32 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी, जिससे मुकाबले (IND vs SA) में बल्लेबाजों को बल्लेबाजी करने में दिक्कत हो सकती है। जबकि तेज गेंदबाजों को इससे मदद मिलेगी। इसके अलावा मैच के दौरान 80 प्रतिशत नमी होगी।

यह भी पढ़ें: जिसने बचाया Kuldeep Yadav का करियर, उसे फ्रेंचाईजी ने कर दिया 'बेघर', ऑक्शन में 30 करोड़ की बोली पक्की

यह भी पढ़ें: 2 पारी 5 रन, Shubman Gill से टक्कर लेने वाले इस खिलाड़ी की निकली हेकड़ी, बैन हो जाएगी टीम इंडिया में एंट्री

Tagged:

Suryakumar Yadav IND VS SA IND vs SA 2024 Aiden Markram