नेहरा के संन्यास लेने के बाद विराट कोहली ने भी की संन्यास की घोषणा, इस दिन कह देंगे क्रिकेट को अलविदा

Published - 05 Nov 2017, 05:15 PM

खिलाड़ी

आधुनिक क्रिकेट रन मशीन विराट कोहली ने हाल में ही टीवी एंकर और एक्टर गौरव कपूर को इंटरव्यू दिया. जहाँ उन्होंने अपने क्रिकेटिंग करियर के बारें में खुल कर बात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि किस दिन वो क्रिकेट से दूर हो जाएँगे. इसके अलावा उन्होंने बताया कि किस तेज़ गेंदबाज़ का सामना करने में डर लगा था.

अख्तर के सामने बल्लेबाज़ी करने में डर लगता था

गौरव के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि,

"भारत और पाक के बीच दाम्बुला में मैच हो रहा था. उस दौरान मैंने अख्तर को गेंदबाज़ी करते हुए देखा था. मैं खुशनसीब था कि मैंने उनका सामना नही किया था. पर मुझे तब लगा था कि ये अपने करियर से सबसे अच्छे दौर में किस तरह के गेंदबाज़ी करते होंगे. "

इसी दिन क्रिकेट से हो जाऊंगा दूर

अपने संन्यास के बारें में बात करते हुए कोहली ने कहा कि,

" वो उसी दिन क्रिकेट से दूर हो जाएँगे, जिस दिन उन्हें लगेगा कि उन में क्रिकेट और जीतने को लेकर कोई भी इच्छा नही बची हैं. जिस भी दिन क्रिकेट मेरे लिए सिर्फ एक भाग लेना की वजह बन जाएगा. उसी दिन मैं क्रिकेट से दूर हो जाऊंगा."

उन्होंने आगे कहा कि,

"अगर मैं टीम को जीत में किसी भी तरह का कोई भी योगदान नही दे पाया, तो मैं क्रिकेट नही खेलना नही चाहूँगा."

अपने करियर के ड्रीम फॉर्म में है कोहली

विराट कोहली इस समय अपने करियर के सबसे अच्छी फॉर्म में हैं. एक तरफ जहाँ वो वन डे में वो सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले में दुसरे नंबर पर पहुँच गए हैं. वही दूसरी तरफ कप्तानी में कोहली अभी तक कोई भी सीरीज नही हारे हैं. घरेलू सीजन में अभी तक भारतीय टीम अजेय साबित हुई हैं. वही कोहली भी हर मैच में टीम की जीत में योगदान दे रहें है.

इंटरव्यू का विडियो

विडियो

Tagged:

bcci icc India virat kohali