श्रेयस अय्यर की एशिया कप टीम में वाइल्ड कार्ड एंट्री, इस वजह से अब गंभीर भी जगह देने को मजबूर
Published - 24 Aug 2025, 03:47 PM | Updated - 24 Aug 2025, 04:06 PM

Table of Contents
Shreyas Iyer : श्रेयस अय्यर को आईपीएल 2025 में मौका नहीं मिला। उम्मीद थी कि वह एशिया कप 2025 में भारतीय टीम में जगह बना लेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि आईपीएल 2025 में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। लेकिन 19 अगस्त को भारतीय टीम की घोषणा के बाद उनका एशिया कप में जगह बनाने का सपना टूट गया।
इसके बाद फैंस समेत दिग्गज चयनकर्ताओं और कोच पर सवाल उठा रहे हैं। लेकिन श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) अभी भी भारतीय टीम में जगह बना सकते हैं। उन्हें वाइल्ड कार्ड के जरिए अचानक टीम इंडिया में मौका मिल सकता है। अब ऐसा कैसे हो सकता है। आइए जानते हैं इसके बारे में....
Shreyas Iyer एशिया कप में कैसे एंट्री कर सकते हैं?
दरअसल, बीसीसीआई ने एशिया कप 2025 में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की जगह शुभमन गिल को मौका दिया है। उप-कप्तानी की जिम्मेदारी भी उन्हें ही सौंपी गई है। लेकिन हाल ही में ऐसी खबर सामने आई है कि शुभमन गिल फिट नहीं हैं। आपको बता दें कि भारत में 28 अगस्त से घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी शुरू हो रही है। भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल भी इस टूर्नामेंट में खेलने वाले हैं। वह नॉर्थ ज़ोन की कप्तानी करेंगे।
शुभमन गिल फिट नहीं हैं
लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से कुछ दिन पहले खबर आ रही है कि शुभमन गिल दलीप ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे, क्योंकि हाल ही में उनका ब्लड टेस्ट हुआ था। इसके बाद फिजियो ने बीसीसीआई को एक रिपोर्ट भेजकर गिल को आगामी टूर्नामेंट में हिस्सा न लेने की सलाह दी है।
क्रिकबज ने अपनी हालिया रिपोर्ट में ऐसा दावा किया है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि चिंता की कोई बात नहीं है। लेकिन अगर वह दलीप ट्रॉफी में नहीं खेलते हैं, तो यह उनकी फिटनेस के लिए अच्छा होगा। बस यही वजह है कि एशिया कप के लिए टीम इंडिया में श्रेयस अय्यर के रास्ते खुल सकते हैं।
ये भी पढिए : श्रेयस अय्यर की एशिया कप 2025 में होने जा रही सरप्राइज एंट्री, इस स्टार बल्लेबाज की जगह मौका देने को मजबूर अगरकर
एशिया कप को भी मिस कर सकते हैं गिल!
ऐसा इसलिए क्योंकि अगर शुभमन गिल फिट न होने के कारण एशिया कप मिस करते हैं। इसलिए बीसीसीआई श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को टीम इंडिया में शामिल कर सकती है। आपको बता दें कि अय्यर भी गिल की शैली वाले ही खिलाड़ी हैं।
वह भी अपनी शैली के बल्लेबाज़ हैं, जो संभलकर बल्लेबाज़ी कर सकते हैं और समय आने पर पावर हिटर भी हो सकते हैं। वह ज़रूरत के हिसाब से परिस्थिति के अनुसार अपनी भूमिका बदल सकते हैं। ऐसे में गिल के न होने पर टीम इंडिया को ज़्यादा नुकसान नहीं होगा। अगर वे अय्यर को अपने साथ टीम में शामिल करते हैं।
अगर शुभमन गिल एशिया कप 2025 के लिए फिट भी हो जाते हैं, तो भी बीसीसीआई श्रेयस अय्यर को मौका दे सकता है। लेकिन ऐसा तभी हो सकता है जब कोई बल्लेबाज़ चोटिल हो जाए। ऐसी स्थिति में अय्यर (Shreyas Iyer) का चयन हो सकता है। लेकिन यह पूरी स्थिति अगर-मगर वाली है।
अय्यर का अब तक ऐसा रहा है प्रदर्शन
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने अब तक भारत के लिए 51 मैच खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1104 रन निकले हैं। उनका औसत 30 का और स्ट्राइक रेट 136 का है। उन्होंने 8 अर्धशतक भी लगाए हैं। उन्होंने 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 53 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी, जो उनके आखिरी अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में से एक थी.
एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, जसप्रित बुमरा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा और रिंकू सिंह।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, यशस्वी जयसवाल
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर