क्या रोहित शर्मा और विराट कोहली को वनडे फॉर्मेट में मिलेगा फेयरवेल? राजीव शुक्ला ने इंटरव्यू में जवाब देकर दिया झटका

Published - 23 Aug 2025, 10:40 AM | Updated - 23 Aug 2025, 11:09 AM

Will Rohit Sharma And Virat Kohli Get Farewell In ODI Format Rajiv Shukla Himself Surprised By Answering In Interview 1

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के दो धुरंधर खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा टी-20 और टेस्ट से रिटायरमेंट का ऐलान कर चुके हैं। दोनों ही दिग्गज अब सिर्फ वनडे टीम का हिस्सा हैं। एशिया कप के बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है, जहां पर विराट-रोहित मैदान पर नजर आने वाले हैं।

इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। जिसमें वो विराट (Virat Kohli) और रोहित के फेयरवेल के बारे में बात कर रहे हैं। टी-20 और टेस्ट से रिटायरमेंट लेने के बाद दोनों दिग्गजों को फेयरवेल नहीं मिला था। लेकिन क्या वनडे के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद भी विराट-रोहित को ये सम्मान नहीं मिलेगा? खुद राजीव शुक्ला ने क्या कहा? जानिए...

ये भी पढ़ें- विराट कोहली का पसंदीदा होने की सजा भुगत रहा है ये स्टार खिलाड़ी, गौतम गंभीर लगातार कर रहे हैं नजरअंदाज

Virat Kohli-रोहित के फेयरवेल पर क्या बोले राजीव शुक्ला?

Will Rohit Sharma And Virat Kohli Get Farewell In ODI Format Rajiv Shukla Himself Surprised By Answering In Interview

बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा की रिटायरमेंट और उनके फेयरवल पर बात की। उन्होंने कहा कि दोनों प्लेयर्स अभी अच्छा खेल रहे हैं। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि बोर्ड की पॉलिसी है कि वो किसी से नहीं कहता है कि आप रिटायर हों, ये क्रिकेटर का अपना फैसला होता है। राजीव शुक्ला ने कहा कि,

"दोनों वनडे खेल रहे हैं, विराट फिट हैं और अच्छा खेल रहे हैं, रोहित भी अच्छा खेल रहे हैं, तो फिर आप उन्हें विदाई देने की बात क्यों कर रहे हैं। "

वहीं, फेयरवेल की बात पर जवाब देते हुए उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि "अभी वो रिटायर कहां हुए हैं, अभी रोहित शर्मा- विराट कोहली दोनों वनडे खेलेंगे। अभी रिटायर की बात क्यों कर रहे हैं। आप उनकी विदाई की बात क्यों कर रहे हैं। दोनों अभी खेल रहे हैं और परेशान होने की जरूरत नहीं है और हमारी पॉलिसी बड़ी क्लियर है बीसीसीआई की कि हम किसी प्लेयर को नहीं कहते हैं कि आप रिटायर हो, खिलाड़ी को ही इसका फैसला करना होता है. खिलाड़ी जो भी फैसला करता है, हम उसके फैसला का सम्मान करते हैं।"

Virat Kohli की फिटनेस पर राजीव शुक्ला ने कही ये बात

इंटरव्यू के दौरान बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि विराट कोहली अभी फिट हैं। रोहित शर्मा अच्छा खेल रहे हैं। उनके फेयरवेल के लिए अभी से ही परेशान होने वाली बात नहीं। दरअसल, वीडियो में देखा जा सकता है कि इंटरव्यू लेने वाले व्यक्ति ने कहा कि जब वो ODI से जाने का डिसाइड करें तो ये आप बोल देना कि भाई फैंस चाहते हैं तुम्हें प्रॉपर फेयरवेल मिले तो वो बोर्ड को इस बारे में बोलेंगे। इस पर राजीव शुक्ला ने कहा कि

"तुम लोग पहले से ही फेयरवेल कराने लगे, अरे विराट कोहली बहुत फिट है अच्छा खेल रहा है, रोहित शर्मा बहुत अच्छा खेलते हैं. अभी क्यों फेयरवेल के लिए परेशान हो रहे हो।"

वनडे विश्वकप में रोहित-Virat Kohli के खेलने पर है संशय

साल 2027 में आईसीसी वनडे विश्वकप खेला जाना है, जिसमें अभी दो साल का समय बाकी है। ऐसे में लगातार संशय बना हुआ है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा, उस समय तक वनडे टीम का हिस्सा होंगे या नहीं? दोनों दिग्गजों ने टी-20 और टेस्ट से रिटायरमेंट ले ली है।

जिसके बाद कहा जा रहा है कि मैदान पर ज्यादा समय न देने के चलते दोनों प्लेयर्स की फिटनेस और खेलने की लय खराब हो सकती है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि विराट (Virat Kohli)-रोहित टीम से बाहर हो सकते हैं। सोशल मीडिय पर फैंस इसे लेकर लगातार संशय में हैं।

ये भी पढ़ें- विराट कोहली बनाम शुभमन गिल? 55 ODI मैचों के बाद कौन साबित हो रहा बेहतर बल्लेबाज? खुद ही देख लें STATS

Tagged:

indian cricket team Virat Kohli Rohit Sharma cricket news rajiv shukla Rajiv Shukla Statement
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

वनडे फॉर्मेंट में विराट कोहली के नाम सबसे ज्यादा (51) शतक हैं।

आईसीसी वनडे विश्वकप अब साल 2027 में खेला जाएगा।

राजीव शुक्ला एक भारतीय राजनीतिज्ञ, पूर्व पत्रकार, राजनीतिक टिप्पणीकार और इंडियन प्रीमियर लीग के पूर्व अध्यक्ष हैं। 2015 में, उन्हें बीसीसीआई द्वारा सर्वसम्मति से आईपीएल का पुनः अध्यक्ष नियुक्त किया गया। 18 दिसंबर 2020 को, उन्हें बीसीसीआई का निर्विरोध उपाध्यक्ष चुना गया।