ओपनिंग नहीं बल्कि इस नंबर पर सिडनी टेस्ट में बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं रोहित शर्मा

Published - 29 Dec 2020, 01:23 PM

खिलाड़ी

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच जारी 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला सिडनी के मैदान पर होना तय हुआ है। यह मैच 7 जनवरी को खेला जाएगा, इस मैच में जो भी टीम जीतेगी उसपर से सीरीज में हार का खतरा खत्म हो जाएगा। जबकि वह अगर हार जाती है तो टीम पर से सीरीज में जीतने की उम्मीद खत्म हो जाएंगी। टीम इंडिया के लिए खुशखबरी यह है की अगले मैच से टीम में रोहित शर्मा भी उपलब्ध होंगे।

तीसरे टेस्ट में टीम का हिस्सा होंगे रोहित

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा आईपीएल में चोटिल होने के बाद वापस स्वदेश लौट गए थे, जहां एनसीए में वह अपने फिटनेस पर काम कर रहे थे। रोहित शर्मा का फिटनेस टेस्ट 11 दिसंबर को हुआ था फिर, उन्हे आस्ट्रेलिया भेजा गया तो वह क्वारंटाइन में थे, जिसकी वजह से पहले 2 टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं थे।

अब अगले मैच से रोहित शर्मा टीम के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते है, हालांकि अभी टीम मैनेजमेंट ने यह तय नहीं किया है की रोहित शर्मा का टीम में क्या रोल होने वाला है। वैसे अगर रोहित के प्रदर्शन पर नजर डाले तो वह पिछले कुछ समय से एक ओपनर बल्लेबाज के तौर पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे।

कौन से नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे रोहित

अगर टीम के खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर डाले तो टीम में रोहित शर्मा के लिए मध्यक्रम में जगह बन रही है। दरअसल ऐसे में टीम के प्लेइंग इलेवन में शामिल हनुमा विहारी को बाहर किया जा सकता है और रोहित शर्मा मध्यक्रम में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

हनुमा विहारी के प्रदर्शन पर नजर डाले तो दोनों ही मैच में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा, जिसकी वजह से उन्हे टीम से बाहर किया जा सकता है। रोहित एक बार फिर पहले की तरह टीम के लिए मध्यक्रम में खेलते नजर आ सकते हैं।

विदेशी जमीन पर रोहित का प्रदर्शन

विदेशी जमीन पर अगर रोहित शर्मा के प्रदर्शन पर नजर डाले तो रोहित के आँकड़े उतने अच्छे नहीं रहे हैं। अब तक रोहित ने विदेशी मैदानों पर कुल 33 पारी बल्लेबाजी की, जिसमें उन्होंने 26.32 की औसत से 816 रन बनाए। रोहित शर्मा घरेलू मैदानों पर 5 अर्धशतक लगा चुके है। हालांकि घर में उनके प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहे है, रोहित ने घर में 88.33 की औसत से बल्लेबाजी की हैं।