ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए खेलते हैं. उनकी कप्तानी में पिछले साल टीम ने कोई खास प्रदर्शन नहीं किया. पंत की कप्तानी में डीसी क्वालिफाई नहीं कर पाई है. मगर, आईपीएल 2025 (IPL 2025) में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. इस बीच खबर सामने आ रही है कि ऋषभ पंत 18वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की ओर से खेल सकते हैं. वहीं अब पंत ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी और अपनी राय साझा की.
Rishabh Pant ने IPL 2025 से पहले तोड़ी चुप्पी
आईपीएल 2025 (IPL 2025) की शुरूआत अलगे साल अप्रैल में होने की संभावना है. लेकिन, उससे पहले मेगा ऑक्शन होना है. इस नीलामी से पहले काफी उथल-पुथल देखने को मिल रही है.
सोशल मीडिया पर अफवाह है कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़कर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का हाथ थाम सकते हैं. लेकिन, इस खबर में कुछ सच्चाई नहीं हैं. जिसका खुसाला खुद पंत ने किया. उन्होंने एक यूजर को झूठी जानकारी पर लताड़ लगाते हुए कहा,
''फर्जी खबरें. आप लोग सोशल मीडिया पर इतनी फर्जी खबरें क्यों फैलाते हैं. समझदार बनो दोस्तों. बिना किसी कारण के अविश्वसनीय माहौल न बनाएं. यह पहली बार नहीं है और आखिरी बार भी नहीं होगा, लेकिन मुझे यह बताना पड़ा.
कृपया अपने तथाकथित स्रोतों से हमेशा दोबारा जांच करें. हर दिन यह बदतर होता जा रहा है. बाकी सब आप लोगों पर निर्भर है. यह सिर्फ़ आपके लिए नहीं है, यह उन लोगों के लिए है जो गलत सूचना फैला रहे हैं. ''
IPL 2024 में जमकर गरजा पंत का बल्ला
कार एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की आईपीएल 2024 में वापसी हुई. पंत ने शानदार कमबैक किया. लंबे अंतराल के बाद ऋषभ धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए नजर आए. उन्होंने IPL 2024 में 14 मैच खेले. जिसमें उन्होंने 40.55 की जबरदस्त औसत से 446 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक भी देखने को मिले. जिसमें नाबाद 88* रनों की पारी खेली.
दिल्ली कैपिल्स 2024 में नहीं कर सकी क्वालिफाई
आईपीएल 2024 में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की वापसी हुई. उनकी कप्तानी में दिल्ली कैपिल्स ने 14 मैच खेले. जिसमें टीम को 7 मैचों में जीत और इतने ही मैचों में हार झेलनी पड़ी. इसी के साथ दिल्ली अंक तालिका में छठें पायदान पर रही और बिना क्वालिफाई किए टूर्नामेंट की रेस से बाहर होना पड़ा.