क्या Rishabh Pant से भविष्य में करवाई जायेगी ओपनिंग? जानिए बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ का क्या मानना है

author-image
Amit Choudhary
New Update
Rishabh Pant

बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अब किसी पहचान के मोहताज नही रहे. पंत अब सभी फॉर्मेट में टीम के एक अहम सदस्य बन चूके हैं. अपना दिन होने पर वो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियाँ उड़ाने का माद्दा रखते हैं. अभी हाल मे वेस्टइंडीज के साथ खेली गयी वनडे सीरीज के दूसरे मैच में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ भारतीय पारी की शुरुआत करते हुए देखा गया था. जिसके बाद सबसे मन में ये सवाल चल रहा है कि, क्या भविष्य में पंत को सच में ये रोल मिलने वाला है? अब इसको लेकर टीम के बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ (Vikram Rathour) ने एक बड़ा बयान दिया है.

क्या ऋषभ पन्त से पारी की शुरुआत कराई जायेगी?

Rishabh Pant

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच बुधवार से ईडन गार्डेन्स में शुरू होने जा रही टी20 सीरीज से पहले टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ (Vikram Rathour) ने मीडिया के द्वारा पूछे गए कई सवालों के जवाब दिए. इस दौरान उनसे एक सवाल ये भी पूछा गया कि, क्या टीम मैनेजमेंट फ्यूचर में पंत से पारी का आगाज करा सकता है? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा,

यह बहुत आगे की बात है. मुझे नहीं पता कि 2023 के बाद मैं टीम के साथ रहूंगा या नहीं. जहां तक ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की बात है तो वह ऊपर बल्लेबाजी कर सकता है. यह टीम की जरूरत पर निर्भर करेगा. लेकिन हम उन्हें लोअर मिडिल ऑर्डर में उतार सकते हैं, क्योंकि वहां हमारे पास खब्बू बल्लेबाज नहीं हैं.

टी20 सीरीज में मध्यक्रम के बल्लेबाजों से रहेगी बड़ी उम्मीद

Rishabh Pant

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में जीत हासिल करने से पहले टीम इंडिया (Team India) को साउथ अफ्रीका दौरे पर खेली गयी वनडे सीरीज में 3-0 की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. इस पूरे सीरीज के दौरान टीम इंडिया के मध्यक्रम की समस्या एकबार फिर से उभरकर सामने आई थी. लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ युवा बल्लेबाजों ने एकबार फिर से अपनी जिम्मेदारी को सही ढंग से निभाया है. इसके बारे में बात करते हुए विक्रम राठौड़ ने कहा,

मुझे लगता है कि टी20 और वनडे में मिडिल ऑर्डर का प्रदर्शन कभी चिंता का विषय नहीं था. अहमदाबाद में विकेट पेचीदा थी, लेकिन शुरुआती विकेट गंवाने के बाद श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer), सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने मिडिल ऑर्डर में अच्छी बल्लेबाजी की

team india Rohit Sharma shreyas iyer rishabh pant Suryakumar Yadav Vikram rathour IND vs WI