भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर आईपीएल में लंबे समय तक चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे हैं। हालांकि आईपीएल के पिछले सीजन वह टीम का हिस्सा नहीं थे, दरअसल रैना ने निजी कारणों का हवाला देते हुए टूर्नामेंट से खुद को बाहर कर लिया था। इसके बाद कई बड़े सवाल उठे की सुरेश रैना आईपीएल में अगले सीजन चेन्नई के लिए खेलेंगे या नहीं। इसी बीच फ्रेंचाईजी ने रैना के अगले सीजन के उपस्थिति को लेकर संकेत दिए।
आईपीएल 2021 में किस टीम में होंगे रैना
सुरेश रैना ने अपने पारिवारिक कारणों की वजह से यूएई में खेले गए आईपीएल से अपना नाम वापस लेकर स्वदेश लौटने का फैसला किया था। उन्होंने वापस भारत लौटने के बाद बताया था कि उन्होंने यह फैसला अपने परिवार खासकर दोनों बच्चे ग्रेसिया और रियो की वजह से लिया था।
उनके वापस लौटने के बाद रैना और सीएसके टीम के बीच खराब रिश्ते होने को लेकर खबरे आई। लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स ने इसे सिरे से खारिज कर दिया था। अब सबसे बड़ा सवाल यही है की क्या रैना अगले सीजन चेन्नई के लिए खेलेंगे या फिर किसी और टीम का हिस्सा होंगे।
चेन्नई सुपर किंग्स ने दिए संकेत
चेन्नई सुपर किंग्सके कुछ अधिकारी मुंबई मिरर को पिछले दिनों एक इंटरव्यू दिए, जिसमें उनसे रैना से संबधित सवाल भी पूछा गया। उन्होंने रैना के बारे में बताते हुए कहा-
"सुरेश रैना अगले साल होने वाले आईपीएल में सीएसके की तरफ से ही खेलेंगे। रैना के बगैर चेन्नई का आईपीएल 2020 में प्रदर्शन काफी खराब रहा था और टीम आठ टीमों के बीच सातवें नंबर पर रही थी। इसके अलावा टीम के कप्तान एमएस धोनी का भी प्रदर्शन व्यक्तिगत तौर पर अच्छा नहीं रहा था, रैना के बगैर आईपीएल 2021 में हिस्सा लेने की कोई प्लानिंग नहीं है"
धोनी और रैना ने एक ही दिन छोड़ा इंटरनेशनल क्रिकेट
भारतीय क्रिकेट टीमके पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ने का फैसला किया था। हालांकि दोनों खिलाड़ी अभी आईपीएल खेल रहे है। आईपीएल में धोनी और रैना चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते है। रैना की अनुपस्थिति में इस बार चेन्नई का प्रदर्शन अच्छा नहीं था, टीम पॉइंट टेबल में 7 वें स्थान पर थी।