Will Pucovski: 24 वर्षीय ऑस्ट्रेल्या क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज़ Will Pucovski ने जब से क्रिकेट की दुनिया में कदम रखा है तब से वह 10 बार कनकशन का शिकार हो चुके हैं। कनकशन का अर्थ होता है सिर पर गेंद लगना। इसी वजह से वह फ़िलहाल क्रिकेट मैदान से भी दूर हैं। अब वह एक बार फिर कनकशन का शिकार हो गए हैं, लेकिन इस बार वह वॉलीबॉल कोर्ट में कनकशन कि शिकार हुए। खबर है कि उन्हें अब क्रिकेट से रिटायर होना पड़ सकता है।
कैसे हुए Will Pucovski 11 बार कनकशन का शिकार?
साल 2021 भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद Will Pucovski के कंधे में चोट लगी थी और इसकी सर्जरी से लौटने के बाद उम्मीद की जा रही थी कि हाल ही में समाप्त हुई एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग करेंगे, लेकिन वह इससे पहले 10वें कनकशन का शिकार हो गए और सीरीज से बाहर हो गए।
विक्टोरिया के साथ ट्रेनिंग सेशन के दौरान उनको सिर पर चोट लगी थी, जिससे बाद उनकी शेफील्ड शील्ड में भी वापसी देरी से हुई। पुकोव्स्की ने एडिलेड ओवल में साउथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में 54 रन बनाए, लेकिन कनकशन के कारण दूसरी पारी में ट्रैविस डीन ने उनकी जगह ली। पुकोव्स्की की पहली बार सिर पर चोट एक ऑस्ट्रेलियाई रूल्स फुटबॉल गेम के दौरान लगी थी, जब वे टीनएजर थे।
आठ बार उनको बाउंसर गेंद सिर पर लगी है, जबकि एक बार रन पूरा करने के लिए डाइव लगाते समय उनको सिर पर चोट लगी थी। इसके अलावा वे घर पर भी एक बार इसका शिकार हुए हैं और एक बार मैदान पर भी उनको सिर पर चोट लगी थी।
क्रिकेट विक्टोरिया के मुख्य कार्यकारी निक कमिंस ने कहा है कि पुकोव्स्की को 'सॉलीबॉल' के खेल के दौरान सिर पर गेंद लगी थी। ट्रेनिंग सेशन से पहले वार्मअप के लिए सॉकर(फुटबॉल) और वॉलीबॉल को मिलाकर एक गेम खेला जाता है, जिसे सॉलीबॉल कहते हैं। विक्टोरिया के बल्लेबाज मार्कस हैरिस ने कहा कि पुकोव्स्की बहुत बदकिस्मत थे, क्योंकि उन्होंने सचमुच इसे अपने ही सिर में मार लिया था।
क्या Will Pucovski का क्रिकेट करियर ख़तरे में है?
10 बार कनकशन का शिकार होने के बाद विल पुकोव्स्की का करियर पहले से ही ख़तरे में था और अब 11वीं बार कनकशन का शिकार होने के बाद खबरें आ रही हैं कि, शायद उन्हें क्रिकेट से रिटायरमेंट लेना पड़ सकता है। हालांकि, विक्टोरिया के कोच क्रिस रोजर्स ने कहा कि यह अनुमान लगाना अभी बहुत जल्दबाजी होगी कि यह नवीनतम चोट पुकोव्स्की को रिटायर होने के लिए मजबूर कर सकती है।