Team India: क्रिकेट में किसी भी खिलाड़ी के लिए सबसे मुश्किल फैसला संन्याल लेना होता है. क्योंकि, जब खिलाड़ी क्रिकेट की दुनिया में स्टार बनने के सपने लिए टीम आता है तो उसे यह नहीं पता होता कि खेल के किस पड़ाव पर क्रिकेट को अलविदा कहना पड़ जाए.
वहीं हम आपको ऐसे ऐसे युवा खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसने टीम इंडिया (Team India) के विरूद्ध एक मैच खेला जो करियर का आखिरी मैच साबित हुआ. अब इस खिलाड़ी ने संन्यास लेकर लीगल एक्शन लेने की तैयारी कर ली है.
26 साल की उम्र में इस खिलाड़ी ने लिया संन्यास
- ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम से एक निराश कर देने वाली खबर सामने आ रही है. कंगारू टीम के 26 वर्षीय टॉप ऑर्डर बल्लेबाज विल पुकोवस्की (Will Pucovski) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है.
- विल पुकोवस्की सिर पर लगी गंभीर चोटों के बाद कनकसन की समस्या से जूझ रहे थे. उन्हें चिकित्सकों द्वारा कई बार संन्यास लेने की सलाह दी जा चुकी थे. अब उन्होंने इस कहानी का अंत कर दिया.
बोर्ड के खिलाफ लड़ेंगे कानूनी कार्यवाही
- ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज विल पुकोवस्की (Will Pucovski) स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं का काफी सामना करना पड़ा.
- वह क्रिकेट खेलते हुए 13 बार चोट खा चुके हैं. लेकिन, अब विल पुकोवस्की संन्यास लेने के बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड के खिलाफ कानूनी लड़ाई लडेंगे.
- रिपोर्ट्स के मुताबिक पुकोवस्की अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए मुआवजे की मांग कर रहे हैं.
- उन्हें अपनी इस मांग पूरा करने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटना पड़ेगा.
Team India के खिलाफ किया था डेब्यू
- ल पुकोवस्की (Will Pucovski) का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड है. उन्होंने 45 की औसत से 2350 रन बनाए.
- इस दौरान उनके बल्ले 7 शतक और 9 अर्धशतक लगाए हैं. इस बीच उन्होंने नाबाद 254* की पारी भी खेली.
- जिसकी वजह से उन्हें टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ साल 2021 में टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिल सका.
- जिसमें विल के बल्ले से 2 पारियों में 72 रन निकले थे.
🚨 REPORTS 🚨
— Sportskeeda (@Sportskeeda) September 6, 2024
Will Pucovski seeks legal counsel to secure fair compensation from Cricket Australia before announcing his retirement 🏏🇦🇺#WillPucovski #Australia #Retirement #Sportskeeda pic.twitter.com/yNznR2RzvV
यह भी पढ़े: मुशीर खान ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का सदियों पुराना रिकॉर्ड, 33 साल बाद रचा ऐसा नामुमकिन इतिहास