ब्रेकिंग: IPL खेलेंगे या नहीं? शिखर धवन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद दी बड़ी अपडेट

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Will play IPL or not Shikhar Dhawan gave a big update after retiring from international cricket

24 अगस्त को शिखर धवन (Shikhar Dhawan)ने संन्यास का ऐलान कर दिया. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर जारी एक वीडियो में फैंस को भावुक कर देना वाला संदेश देते हुए इंटरनेशल और डोमेस्टिक क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. धवन ने कई साल तक भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने भारत के लिए कई सीरीज़ में भाग लिया. हालांकि संन्यास के बाद सबसे बड़ा सवाल ये खड़ा हो रहा है कि क्या धवन इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद आईपीएल खेलेंगे. इसका जवाब उन्होंने खुद अपने वीडियो में दिया है.

क्या आईपीएल खेलेंगे Shikhar Dhawan?

  • 24 अगस्त की सुबह शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने सोशल मीडिया अकाउंट से देश के अलावा पूरी दुनिया में अपने फैंस का मायूस कर दिया, जब उन्होंने इंटरनेशल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया.
  • हालांकि क्या धवन आईपीएल खेलेंगे ये सवाल फैंस को बार बार परेशान कर रहे हैं. इस बात का जवाब खुद धवन ने अपनी वीडियो में दिया है. उन्होंने अपनी वीडियो में टीम इंडिया की जर्सी के अलावा पंजाब किंग्स की जर्सी को दिखाकर अलविदा कहा है. ऐसे में साफ है कि धवन आईपीएल में भाग नहीं लेंगे.

परिवार और कोच को दिया शुक्रिया

  • अपने वीडियो में धवन ने संन्यास का ऐलान करते वक्त अपने परिवार और कोच का शुक्रिया अदा किया.
  • उन्होंने कहा कि सबसे पहले अपने परिवार का शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने मुझे सपोर्ट किया. इसके बाद उन्होंने बचपन के कोच दिवंगत तारक सिन्हा को भी धन्यवाद दिया.
  • धवन ने खुशी खुशी संन्यास का ऐलान करते हुए दर्शकों का भी शुक्रिया अदा किया.

ऐसा रहा है प्रदर्शन

  • भारत के लिए 34 टेस्ट मैच खेलते हुए धवन ने 40.61 की औसत के साथ 2315 रनों को अपने नाम किया है. इस दौरान उन्होंने 7 शतक के अलावा 5 अर्धशतक अपने नाम किया है.
  • वहीं 167 वनडे मैच में उन्होंने 44.11 की औसत के साथ 6793 रन बनाए हैं. वहीं 68 टी-20 मैच में उन्होंने 27.92 की औसत के साथ 1759 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें: 2 जिगरी दोस्तों ने किया ‘गब्बर’ का करियर बर्बाद, टीम इंडिया में जगह मिलना हुआ मुश्किल, जल्द करेंगे संन्यास का ऐलान

shikhar dhawan team india IPL 2024 Shikhar Dhawan Retirement