World Cup 2023: भारत में अक्टूबर-नवंबर के महीने में वनडे विश्व कप का आयोजन होने वाला है. ICC ने वनडे विश्व कप का शेड्यूल भी जारी कर दिया है. विश्व कप में इस बार 10 टीमें भाग लेंगी. 9 टीमें तो विश्व कप के लिए काफी रोमांचित हैं. विदेशी टीमें भारत आने का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं.
लेकिन एक टीम ऐसी भी है जो विश्व कप से पहले तमाम तरह का अडंगा लगा रही है और पूरी कोशिश कर रही है कि वो क्रिकेट के इस महासमर में व्यवधान उत्पन्न करे. ये टीम है पाकिस्तान क्रिकेट टीम. पाकिस्तान की तरफ से लगातार विश्व कप में पाकिस्तान के मैचों, वेन्यु आदि को लेकर बयानबाजी की जा रही है. इसी कड़ी में एक ताजा बयान ने तूफान मचा दिया है.
खेल मंत्री के बयान से सनसनी
वनडे विश्व कप (World Cup 2023) के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम के भारत आने या न आने पर पाकिस्तान के खेल मंत्री एहसान मजारी ने एक ऐसा बयान दिया है जिसके बाद दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड के बीच पहले से जारी तनाव और बढ़ सकता है. खेल मंत्री ने कहा है, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड मेरे मंत्रालय के अधीन है.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम विश्व कप खेलने भारत तभी जाएगी जब उसे सरकार से अनुमति मिलेगी. जब भारत एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं आ सकता तो फिर पाकिस्तान भी विश्व कप खेलने भारत नहीं जाएगा. हम भी न्यूट्रल वेन्यु की मांग कर सकते हैं. इस बयान के बाद एक बार फिर क्रिकेट के इन प्रतिद्वंदियों देशों के बीच बवाल बढ़ना तय है.
बयान से झलक रही मूर्खता
पाकिस्तान के खेल मंत्री एहसान मजारी ने जो बयान दिया है उससे उनकी मूर्खता स्पष्ट रुप से दिखाई दे रही है. एशिया कप को हाईब्रिड मॉडल में स्वीकार किया जा चुका है. पाकिस्तान में 4 मैचों की और श्रीलंका में 9 मैचों पर एशियन क्रिकेट काउंसिल और एशिया कप 2023 के आयोजक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष नजम सेठी में सहमति भी बन चुकी है.
तारीखें भी आ चुकी हैं. विश्व कप (World Cup 2023) के लिए भी पाकिस्तान बोर्ड ने ICC और BCCI के सामने सहमति जताई है. इसके बावजूद एहसान मजारी का विश्व कप खेलने नहीं आने वाला बयान उनकी अज्ञानता और मूर्खता को बताता है.
कमेटी गठित, सुरक्षा टीम आने वाली हैं
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की अध्यक्षता में 11 मंत्रियों की एक कमेटी गठित की है जो उन्हें बताएगी कि पाकिस्तान को विश्व कप के लिए भारत आना चाहिए या नहीं. जब बिलावल खुद एक अंतराष्ट्रीय बैठक में हिस्सा लेने भारत आ सकते हैं तो टीम के लिए कमेटी बनाने का फैसला दिखावे से ज्यादा कुछ नहीं है.
इसके अलावा खबर ये भी है कि पाकिस्तान एक टॉप लेवल की सुरक्षा एजेंसी भी भारत भेजने वाला है जो पाकिस्तान के मैचों के आयोजन स्थल का मुआयना करेगी और तब पाकिस्तान क्रिकेट टीम आएगी. कुल मिलाकर पाकिस्तान को विश्व कप (World Cup 2023) खेलने भारत आना तो है लेकिन उसके पहले बयानबाजी और सुरक्षा का बहाना बनाकर वे सुर्खियां बनाना चाहते हैं.
पाकिस्तान की जगह ये टीम खेल सकती है वर्ल्ड कप
इसके साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर पाकिस्तान वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत नहीं आता है तो, क्वालीफायर राउंड में नंबर-3 पर रही स्कॉटलैंड मुख्य टूर्नामेंट के लिए क्वालिफ़ाई कर लेगी. श्रीलंका और नीदरलैंड्स आधिकारिक रूप से पहले ही भारत आने के लिए क्वालिफ़ाई कर चुकी है.
ये भी पढ़ें- अजीत अगरकर के जिगरी दोस्त का रिश्तेदार करेगा टीम इंडिया में एंट्री! हार्दिक-जडेजा जैसे ऑल राउंडर की छुट्टी तय