जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए UAE जाएंगे या नहीं? अब रवींद्र जडेजा ने दी बड़ी अपडेट

Published - 11 Feb 2025, 05:31 AM

ravindra jadeja jasprit bumrah

Jasprit Bumrah: भारत में इस समय सबसे बड़ा सवाल यह बना हुआ है कि टीम इंडिया के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे या नहीं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) अंतिम टेस्ट में चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टी20आई और वनडे सीरीज के लिए नहीं चुना गया है। भारतीय प्रशंसक यह जानने के लिए बेहद उत्सुक हैं कि बुमराह (Jasprit Bumrah) इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे या फिर नहीं। अब इसपर उनके साथी खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने बड़ा अपडेट दे दिया है।

रवींद्र जडेजा ने दिया बड़ा अपडेट

कटक वनडे चार विकेट से जीतने के बाद पोस्ट-मैच कॉन्फ्रेंस में आए स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा से पत्रकारों ने बुमराह (Jasprit Bumrah) की फिटनेस को लेकर सवाल किए थे, जिसपर जडेजा ने कहा कि,

"यह मेरा काम नहीं है। इसकी जानकारी बीसीसीआई मेडिकल विभाग जारी करेगा, हां, उन्होंने बुमराह की फिटनेस पर नजर बनाई हुई है और हम सब उम्मीद कर रहे हैं कि वह जल्द फिट हो जाएं। जडेजा ने कहा कि अगर वह टूर्नामेंट से पहले पूरी तरह से फिट हो जाते हैं तो यह हमारे लिए काफी बेहतर होगा। साथ ही यह न सिर्फ हमारी टीम के लिए बल्कि पूरे देश के की उम्मीदों के लिए काफी बेहतर होगा।''

बता दें कि बुमराह की चोट पर बीसीसीआई लगातार नजर बनाए हुई हैं और बुमराह (Jasprit Bumrah) के शत प्रतिशत फिट होने के बाद ही उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए दुबई रवाना किया जाएगा।

दो दिन में लेना होगा फैसला

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत-पाकिस्तान समेत 8 टीमें भाग ले रही हैं, जिसके लिए सभी ने अपने स्क्वाड का ऐलान पहले ही कर दिया है, लेकिन आईसीसी के नियम के अनुसार 12 फरवरी तक सभी टीमें अपने-अपने दल में बदलाव कर सकती है, जिसके बाद बीसीसीआई की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बीसीसीआई को 12 फरवरी को आईसीसी को फाइनल स्क्वाड की लिस्ट भेजनी होगी, लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि उसमें बुमराह (Jasprit Bumrah) का नाम शामिल होता है या फिर नहीं। अगर बुमराह पूरी तरह से फिट नहीं हो पाते हैं तो ऐसे में उन्हे हर्षित राणा रिप्लेस कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- अगर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में नहीं चला इस भारतीय का बल्ला, तो खिताब से हाथ धो देंगे रोहित शर्मा, बिना ट्रॉफी लौटेंगे भारत

ये भी पढ़ें- सूर्यकुमार यादव के आए अच्छे दिन, पिछली 10 पारी में सुपर फ्लॉप होने के बाद 11वीं इनिंग में जड़ा पचासा, चौके-छक्के की लगाई झड़ी

Tagged:

jasprit bumrah ravindra jadeja Champions trophy 2025