विराट या फाफ नहीं बल्कि, ये 3 खिलाड़ी RCB को जिताएंगे पहली ट्रॉफी, IPL 2024 में मचाएंगे धमाल

author-image
Pankaj Kumar
New Update
विराट या फाफ नहीं बल्कि, ये 3 खिलाड़ी RCB को जिताएंगे पहली ट्रॉफी, IPL 2024 में मचाएंगे धमाल

RCB: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) आईपीएल की बड़ी फ्रेंचाइजी में से एक हैं लेकिन इस टीम का दुर्भाग्य रहा है कि राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले, विराट कोहली, क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स, शेन वॉटसन और केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों को जोड़ने के बावजूद उसने पिछले 16 सीजन में 3 फाइनल जरुर खेले हैं लेकिन जीत एक में भी हासिल नहीं हुई है.

IPL 2024 में ये टीम एकबार फिर अपना पहला खिताब जीतने के लिए उतरेगी लेकिन इस बार खिताब जीताने का दारोमदार विराट, कप्तान फाफ पर नहीं बल्कि इन 3 खिलाड़ियों पर होगा. आईए जानते हैं इन तीन खिलाड़ियों के बारे में...

विल जैक्स

Will Jacks Will Jacks

आरसीबी (RCB) को पहली बार अगर खिताब जीतना है तो उसे इंग्लैंड के तूफानी सलामी बल्लेबाज विल जैक्स (Will Jacks) को प्लेइंग XI में शामिल करना होगा और निरंतर मौका देना होगा. हाल ही में बांग्लादेश प्रीमियर लीग में महज 53 गेंदों में 108 रन बनाने वाले विल टीम को पहली बार चैंपियन बनाने की पूरी क्षमता रखते हैं.

वे फाफ, विराट के साथ मिलकर आरसीबी की बल्लेबाजी को चट्टान की तरह मजबूत बना सकते हैं और गेंदबाजों के लिए काल बन सकते हैं. पिछले सीजन इंजरी की वजह से नहीं खेल पाए इस खिलाड़ी से टीम और फैंस को बड़ी उम्मीद है. अपनी तूफानी बललेबाजी से मैच टीम के पक्ष में मोड़ने की ताकत रखने वाले इस खिलाड़ी ने अबतक 156 टी 20 लीग मैचों में 3 शतक और 30 अर्धशतक जड़ते हुए 148 रन बनाए हैं.

ग्लेन मैक्सवेल

Glenn Maxwell Glenn Maxwell

ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) विश्व कप 2023 से ही प्रचंड फॉर्म में चल रहे हैं. विश्व कप में एक दोहरा शतक और एक शतक जड़ने वाले इस खिलाड़ी ने भारत के खिलाफ टी 20 में शतक जड़ने के बाद हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने टी 20 करियर का 5 वां शतक जड़ा है. मैक्सवेल बल्ले के साथ साथ गेंद से भी मैच पलटने की क्षमता रखते हैं और टी 20 में ऐसे खिलाड़ी जो बल्ले और गेंद से प्रभावी होते हैं वो ज्यादा मूल्यवान होते हैं.

आरसीबी (RCB) चाहेगी कि मैक्सवेल अपने इसी फॉर्म को IPL 2024 में भी बरकरार रखें और टीम को पहली बार चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाएं. ये खिलाड़ी जिस फॉर्म में चल रहा है उसे देखते हुए ऐसी उम्मीद भी की जा सकती है. बता दें कि पिछले सीजन भी मैक्सवेल का प्रदर्शन अच्छा रहा था. उन्होंने 14 मैचों में 5 अर्धशतक जड़ते हुए 400 रन बनाए थे साथ ही 3 विकेट भी झटके थे.

मोहम्मद सिराज

Mohammad Siraj Mohammed Siraj

विल जैक्स के आने और मैक्सवेल के फॉर्म में होने से आरसीबी (RCB) की बल्लेबाजी तो मजबूत हुई ही है लेकिन IPL 2024 में टीम के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की भूमिका काफी अहम होगी. एशिया कप और विश्व कप में शानदार गेंदबाजी करने वाले सिराज शुरुआती ओवरों में विकेट निकालने के लिए जाने जाते हैं.

वे जिस तरह की फॉर्म में अभी हैं उसे IPL में दुहराने में कामयाब हो गए तो अल्जारी जोसेफ या लॉकी फर्ग्यूसन के साथ मिलकर टीम की गेंदबाजी को घातक बना सकते हैं और पहली बार चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं. सिराज ने पिछले सीजन में 14 मैचों में 19 विकेट लिए थे.

ये भी पढ़ें- BCCI का फरमान, ईशान किशन समेत इन 5 खिलाड़ियों के IPL खेलने पर लगेगा बैन! रखी गई ये बड़ी शर्त

ये भी पढ़ें- जल्द मुंबई इंडियंस का साथ छोड़ने वाले हैं रोहित शर्मा, इन 2 फ्रेंचाईजी ने दिया कप्तानी का ऑफर

Glenn Maxwell RCB Mohammed Siraj Will Jacks IPL 2024