"मैं घबरा गया था फिर कोहली ने" कैसे विराट कोहली की मदद से 41 गेंदों में शतक ठोक विल जैक्स ने RCB को जितया मैच, खुद किया खुलासा

Published - 29 Apr 2024, 07:30 AM

Will Jacks

Will Jacks: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 45 वां मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (GT vs RCB) के बीच खेला गया. हाइस्कोरिंग रहे इस मैच में बैंगलोर ने गुजरात को 9 विकेट से हरा दिया. ये मैच विल जैक्स के तूफानी शतक के लिए याद किया जाएगा. जैक्स गुजरात के गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे और टी 20 इतिहास की एक बेहतरीन पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई. मैच के बाद विल जैक्स (Will Jacks) ने विराट कोहली (Virat Kohli) के बारे में बड़ी अहम बात कही...

विराट ने मेरी मदद की

  • जीटी और आरसीबी मैच के बाद विल जैक्स (Will Jacks) ने कहा कि जब में बल्लेबाजी करने आया तो नर्वस था. शुरुआत की 15 गेंदों में मैं बिल्कुल भी सहज नहीं था लेकिन उस दौरान क्रीज पर मौजूद विराट कोहली ने मेरी मदद की.
  • विराट की वजह से ही मैं नॉर्मल होकर सहजता से खेल सका. विराट (Virat Kohli) स्पिन को अच्छा खेल रहे थे. उन्होंने मुझे भी सलाह दी. पारी के दौरान विराट के क्रीज पर होने से मुझे मदद मिली और मैं अपना शतक पूरा कर पाया.

ये भी पढ़ें- ‘तुम वही हो जिसकी…’, विराट कोहली की ये बात मानकर RCB में आए थे फाफ, किया था ऐसा मैसेज, खुद कप्तान ने किया खुलासा

सिर्फ 6 मिनट में 50 से 100 पर पहुँचे Will Jacks

  • अहमदाबाद ने 28 अप्रैल को विल जैक्स (Will Jacks) की आंधी आई थी. पारी की शुरुआत में थोड़ा असहज दिखे जैक्स ने एक बार जब रफ्तार पकड़ी तो फिर हर गेंदबाज की हर गेंद बाउंड्री के पार ही दिखाई देती थी.
  • जैक्स कितने आक्रामक थे इस बात का अंदाज हम इससे लगा सकते हैं कि 6:42 मिनट पर अपना अर्धशतक पूरा करने वाले जैक्स ने अगले 6 मिनट यानी 6:48 मिनट पर अपना शतक पूरा कर लिया.
  • जैक्स ने महज 41 गेंदों में 10 छ्क्के और 5 चौके लगाते हुए नाबाद 100 रन की पारी खेली.

मैच पर एक नजर

  • आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. पहले बैटिंग करते हुए गुजरात टाइटंस ने 3 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए थे.
  • गुजरात के लिए साई सुदर्शन ने 49 गेंदों में 4 छक्के और 8 चौके लगाते हुए नाबाद 84 रन बनाए. शाहरुख खान ने 30 गेंदों में 58 रन और डेविड मिलर ने 19 गेंदों में 26 रन बनाए.
  • 201 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी ने विल जैक्स के तूफानी शतक की मदद से 16 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाकर 9 विकेट से मैच जीता.
  • विल जैक्स (Will Jacks) के 100 के अलावा, विराट कोहली (Virat Kohli) ने 44 गेंदों पर नाबाद 70 और फाफ डु प्लेसिस ने 12 गेंदों पर 24 रन बनाए.

ये भी पढ़ें- विराट कोहली से बैट मिलने के बाद हवा में उड़ रहे रिंकू सिंह, अब होटल में की ऐसी हरकत, किंग कोहली को आ जाएगा गुस्सा

ये भी पढ़ें- ‘आप उन्हें नहीं बता….’ रुतुराज गायकवाड़ ने इन दो खिलाड़ियों को पहनाया SRH के खिलाफ जीत का तमगा, तारीफ ने कही बड़ी बात

Tagged:

Virat Kohli IPL 2024 Will Jacks GT vs RCB