क्या आखिरी 3 टेस्ट मैच में ईशान किशन का टीम में होगा सिलेक्शन? कोच राहुल द्रविड़ ने किया खुलासा

author-image
Rubin Ahmad
New Update
क्या आखिरी 3 टेस्ट मैच में ईशान किशन की होगी वापसी, खुद कोच Rahul Dravid ने किया खुलासा

Rahul Dravid: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच को इंडिया ने 106 रनों से जीत लिया है. अब 5 मैचों की यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. इस श्रृंखला का तीसरा मुकाबला 15 फरवरी को राजकोट में खेला जाएगा. उससे पहले आखिरी 3 मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जाना है. फैंस विकेटकीपर ईशान किशन (Ishan Kishan) की वापसी को लेकर काफी चिंतित है. वहीं दूसरे मैच में मिली हार के बाद हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने ईशान की वापसी पर बड़ी प्रतिक्रिया दी.

ईशान किशन की वापसी पर Rahul Dravid ने तोड़ी चुप्पी

publive-image Rahul Dravid

इग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत की शुरुआती 2 मैचों के लिए टीम का ऐलान किया गया था. BCCI जल्द आखिरी 3 मैचों के लिए नई टीम का ऐलान कर सकता है. जिसमें विराट कोहली समेत रविंद्र जडेजा और केएल राहुल की वापसी हो सकती है.

लेकिन, विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को लेकर स्थिति अभी भी पेचिदा बनी हुई है क्या आखिरी 3 टेस्ट मैच में ईशान किशन की होगी वापसी? यह सवाल अभी ज्यों का त्यों बना हुआ है. वहीं अब इस मामले पर दूसरे मैच में मिली जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) कहा कि "चयन के लिए ईशान किशन को खेलना शुरू करना होगा, हम उनके संपर्क में हैं." यानी कि गेंद अब ईशान के पाले में हैं.

केएस भरत की जगह मिल सकता है मौका

publive-image Ishan Kishan

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के बयान से साफ हो गया हैं कि उन्हें टीम मैनेजमेंट नहीं बल्कि वह खुद अपनी मर्जी से रेस्ट पर गए हैं. ईशान वापसी करना चाहते हैं तो उन्हें कैंप से जुड़कर अभ्यास शुरु करना होगा. बता दे कि मानसिक थकान के चलते ईशान ने साउथ अफ्रीका दौरे से पहले बीसीसीआई से छुट्टी मांगी थी.

खराब फॉर्म से जूझ रहे केएस भरत की जगह आखिरी 3 टेस्ट के लिए ईशान किशन को शामिल किया जा सकता है. भरत बल्ले के साथ कोई कमाल नहीं दिखा सके. उन्होंने 2 मैचों की 4 पारियों में सिर्फ पहले टेस्ट में 41, 28 और दूसरे टेस्ट में 17 और 6 रन की पारी खेली.

यह भी पढ़े: OUT होने के बाद आर अश्विन से भिड़े बेयरस्टो, तो पलभर में दिग्गज ने लगा दी अक्ल ठिकाने, लड़ाई का VIDEO वायरल

Rahul Dravid indian cricket team ISHAN KISHAN Ind vs Eng