IPL नियम फिर देगा राजस्थान रॉयल्स को चोट? Vaibhav Suryavanshi से फ्रेंचाईजी को करना होगा किनारा

Published - 22 May 2025, 06:26 PM | Updated - 22 May 2025, 06:27 PM

Will IPL Rules Again Hurt Rajasthan Royals Vaibhav Suryavanshi Will Be Out Of The Season

Vaibhav Suryavanshi आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स अपने पूरे मैच खेल चुकी है। ये सीजन राजस्थान के लिए अच्छा नहीं रहा है। हालांकि, टीम के युवा सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने काफी अच्छा परफॉर्म किया है। उन्होंने दिग्गजों की खूब तारीफें की है। लेकिन अब चर्चा हो रही है कि क्या वैभव सूर्यवंशी अगले सीजन में टीम का हिस्सा रहेंगे या फिर आईपीएल 2025 के नियम के चलते फ्रैंचाइजी उन्हें बाहर कर देगी।

पिछले सीजन आईपीएल नियम के चलते जोश बटलर को टीम से बाहर होना पड़ा था। अब दावा किया जा रहा है कि जोश बटलर के साथ ही वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) भी राजस्थान से बाहर हो सकते हैं।

Vaibhav Suryavanshi होंगे IPL 2025 से बाहर

Will IPL Rules Again Hurt Rajasthan Royals Vaibhav Suryavanshi Will Be Out Of The Season 1

आईपीएल 2025 में वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने डेब्यू किया है। पहले ही सीजन में खिलाड़ी ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं। लेकिन अब दावा किया जा रहा है कि वो आईपीएल के नियम की वजह से सीजन से बाहर हो सकते हैं। तो चलिए पहले आपको बताते हैं कि ये नियम क्या है? ये नियम मिनी ऑक्शन का है, जो कि हर आईपीएल सीजन से पहले होता है। ये मेगा ऑक्शन की तरह 3 साल में एक बार नहीं होता है।

आईपीएल के मिनी ऑक्शन के दौरान इस बात की संभावना हो सकती है। वैभव सूर्यवंशी, राजस्थान रॉयल्स से बाहर हो जाएं। मगर ये कैसे हो सकता है, उस पर गौर करना भी जरूरी है। मिनी ऑक्शन में खिलाड़ियों को रिटेन करने की मेगा ऑक्शन के जैसी कोई सीमा नहीं होती है। इसमें टीमें कई खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं। यही वजह है कि इस ऑक्शन में कम खिलाड़ी ही बिकते हैं और ये एक दिन में खत्म भी हो जाता है।

Vaibhav Suryavanshi होंगे रिटेन या नहीं?

वैभव सूर्यवंशी की परफॉर्मेंस को देखते हुए कहा जा सकता है कि उन्हें राजस्थान अपने खेमें में शामिल करना चाहेगी। अगर वो उन्हें रिटेन नहीं करती है, तो उन्हें ऑक्शन में बोली लगाकर खरीद सकती है। खास बात है कि राजस्थान के पास आरटीएम कार्ड भी नहीं होगा।

बताते चलें, मिनी ऑक्शन के दौरान टीमों के पास ट्रेड विंडो का भी ऑप्शन होता है। ये विंडो दो बार खुलती है। एक आईपीएल सीजन खत्म होने के एक महीने बाद और मिनी ऑक्शन के शुरू होने से एक हफ्ते पहले तक। वहीं, दूसरी बार मनी ऑक्शन के बाद से लेकर नए सीजन के शुरू होने से पहले तक। ऐसे में फ्रैंचाइजी क्या फैसला लेती है, इस पर फैंस की नजर होगी।

राहुल द्रविड़ ने अगले सीजन के लिए Vaibhav Suryavanshi से क्या कहा

राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने अगले सीजन के लिए वैभव सूर्यवंशी से एक बातचीत में कहा कि वो अगले साल और भी तैयारी के साथ आए। राहुल द्रविड़ ने वैभव सूर्यवंशी को गुरुमंत्र देते हुए कहा कि टूर्नामेंट में भाग ले रहे तमाम गेंदबाज अगले साल उनके लिए तैयारी करके आएंगे। इसलिए वैभव को अपने खेल पर ध्यान देना होगा।

ये भी पढ़ें- वैभव सूर्यवंशी ने किया ऐसा काम कि जीत लिया करोड़ों फैंस का दिल

Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर