चैंपियंस ट्रॉफी 2025 होगी रद्द! भारत के बाद इन देशों ने भी पाकिस्तान जाने से किया साफ इनकार 

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Will Champions Trophy 2025 be cancelled Apart from India these countries also refused to go to Pakistan

Champions Trophy 2025: आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेज़बानी पाकिस्तान को दी गई है. फरवरी 2025 में मेगा इवेंट का आयोजन होगा. 7 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज़ किया जा रहा है. आखिरी बार इस ट्रॉफी को साल 2017 में खेला गया था. लेकिन इस बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के रद्द होने की आशंका जताई जा रही है. भारत के बाद कुछ और ऐसे देश हैं जो पाक जाने के लिए खतरा मोल लेने को तैयार नहीं हैं.

भारतीय टीम पर संशय बरकरार

  • पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम पाक की यात्रा नहीं करेगी. इसके पीछे का कारण जय शाह ने सुरक्षा को बताया था.
  • हालांकि पाकिस्तान लगातार भारत से पाकिस्तान आने की अपील कर रहा है. लेकिन जय शाह आईसीसी को टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर पेश करने की बात कर रहे हैं. पाकिस्तान अब भारत का फैसला आईसीसी पर छोड़ चुका है. हालांकि भारत के अलावा दो देश भी पाकिस्तान जाने से कतरा रहे हैं.

ये देश भी जता चुके हैं चिंता

  • दरअसल बांग्लादेश को पाकिस्तान के खिलाफ अगस्त में दो मैच की टेस्ट सीरीज़ खेलना है. पहला मैच 21 अगस्त तो दूसरा मैच 30 अगस्त से खेला जाएगा.
  • एक रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड पाकिस्तान का दौरा करने के लिए चिंता जता चुका है. इसके अलावा अफगानिस्तान भी कई बार पाकिस्तान का दौरा करते हुए चिंता जता चुका है.
  • वहीं आईसीसी से बातचीत में श्रीलंका भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत का साथ दे रहा है. इस लिहाज़ से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेज़बानी पाकिस्तान से छीनी जा सकती है. ऐसे में कोई और देश इस ट्रॉफी की मेज़बानी संभाल सकता है.

हाइब्रिड मॉडल के तर्ज पर हुआ था एशिया कप 2023

  • भारतीय टीम एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान जाने से साफ मना कर दिया था. बाद में एशियन क्रिकेट काउसिंल ने टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉल पर शिफ्ट किया.
  • भारत ने अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले थे. इसके अलावा टूर्नामेंट का क्वालीफाई मुकाबला भी श्रीलंका में ही खेला गया था. भारत ने फाइनल में श्रीलंका को हराकर खिताब पर कब्ज़ा जमाया था.

ये भी पढ़ें: जिसने तोड़ा था रोहित शर्मा का सपना, उसको गौतम गंभीर ने माना अपना, वर्ल्ड कप हरवाने के बाद दोबारा मौका 

icc PCB IND vs PAK Champions trophy 2025 jay shah Paksitan Cricket board