भारतीय टीम ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की घातक गेंदबाजी के दम पर मेहमान टीम को पहली पारी में 109 रन पर समेट दिया. दूसरे टेस्ट की पहली पारी में उनका अलग ही खुमार देखने को मिला. उन्होंने भारतीय सरजमीं पर पहली बार 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है. उनकी इस उपलब्धि पर पत्नी संजना गणेशन ने भी उनकी जमकर सराहना की है. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट (Day Night Test) में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने खेल के दूसरे दिन 2 विकेट झटके और इसी के साथ पहली पारी में 5 विकेट हॉल लिया.
8वीं बार जस्सी ने टेस्ट में लिया 5 विकेट हॉल
श्रीलंका की टीम पर भारत ने अपना शिकंजा दूसरे दिन के खेल के शुरूआत के साथ ही कसना शुरू कर दिया था. भारतीय गेंदबाजी के आगे मेहमान टीम की पहली पारी 109 रन पर सिमट गई जो भारत के खिलाफ उसका दूसरा न्यूनतम स्कोर है. बेंगलुरु में जहां श्रीलंकाई स्पिनरों का बोलबाला देखने को मिला तो वहीं भारतीय तेज गेंदबाज ने पहली पारी में 5 विकेट चटका डाले.
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का घर में यह पहला फाइव विकेट हॉल है. उनकी इस शानदार गेंदबाजी पर पत्नी ने भी प्रतिक्रिया दी है. जस्सी ने टेस्ट करियर में 8वीं बार एक पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं. उनकी इसी उपलब्धि पर पत्नी संजना गणेशन ने सोशल मीडिया पर एक शानदार पोस्ट किया है. संजना ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'आठवां और गिनती जारी है...सो प्राउड.'
श्रीलंका के खिलाफ किसी पेसर का अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन
संजना गणेशन इस समय न्यूजीलैंड में हैं जहां आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट में वो एंकरिंग का जिम्मा संभाल रही हैं. वहीं बात करें तेज गेंदबाज के प्रदर्शन की तो उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 10 ओवर में 4 ओवर मेडन रखे और सिर्फ 24 रन दिया था. उन्होंने अपनी सरजमीं पर पहली बार पांच विकेट किए हैं.
8th and counting! So proud ❤️👑
— Sanjana Ganesan (@SanjanaGanesan) March 13, 2022
इससे पहले जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2-2 बार वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1 बार 5 विकेट हासिल कर चुके हैं. भारतीय पेसर ने इसके साथ टेस्ट क्रिकेट में अपने 300 विकेट भी पूरे कर लिए हैं. उन्होंने 29 टेस्ट मैचों में 8वीं बार 5 या उससे ज्यादा विकेट झटके हैं. श्रीलंका के खिलाफ किसी भारतीय तेज गेंदबाज का यह अब तक का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहै.