VIDEO: जडेजा ने लगाया विनिंग शॉट्स, तो पत्नी रिवाबा हुई भावुक, रोहित-विराट ने गले लगाकर मनाया जश्न, ट्वीट कर लिखी दिल की बात

Published - 23 Oct 2023, 05:49 AM

Wife Rivaba Jadeja gets emotional on Ravindra Jadeja's winning shot against New Zealand video viral

Ravindra Jadeja: भारतीय टीम ने लंबे इंताजर के बाद विश्व कप 2023 में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से धूल चटा दी. इस मैच में न्यूजीलैंड पहले बल्लेबाजी करते हुए 273 रनों पर ही सिमेट गई. वहीं लक्ष्य को भारत ने 12 गेंद शेष रहते हुए ही हासिल कर लिया. जिसमें विराट कोहली ने 95 रनों की अमूल्य पारी खेली. जबकि दूसरे छोर से ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने नाबाद 39 रन बनाए. जडेजा ने जैसे ही इस मैच में विनिंग शॉट लगाया तो स्टैंड में बैठी उनकी धर्म पत्नी रिवाबा जडेजा खुशी से उछल पड़ी. उन्होंने जड्डू का वीडियो शेयर कर अपनी खुशी व्यक्त की है.

Ravindra Jadeja ने लगाया विनिंग शॉट्स

Ravindra Jadeja

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को पिछले 4 मैचों में बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिल सका. लेकिन न्यूजीलैंड की गेंदबाजी के सामने सामने उनका कड़ा इम्तिहान था. जडेजा इस परीक्षा में अपने शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी के दम पर पास हो हो गए. उन्होंने गेंदबाजी और बल्लेबाजी में अपना अहम योगदान दिया. जिस समय कुलदीप यादव को मार पड़ रही थी तो जडेजा कसी हुई गेंदबाजी कर रहे थे.

उन्हें इस मैच विकेट भले नहीं मिला हो लेकिन उन्हें कीवी बल्लेबाजों पर पूरी तरह से लगाम कसे रखी. वहीं अंत में उन्होंने 39 भारत को विश्व कप में लगातार 5वीं जीत दिलाई. जिसके बाद उनकी पत्नी रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja) की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उन्होंने एक्स पर लिखा,

''क्रिकेट विश्व कप 2023 में भारत ने अपने मजबूत प्रदर्शन और दृढ़ संकल्प का परिचय देते हुए न्यूजीलैंड को हरा दिया. जिससे देश भर में उत्साह और गौरव का माहौल पैदा हो गया.''

रिवाबा ने सोशल मीडिया जाहिर की खुशी

Image

रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja) ने सोशल मीडिया पर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का मैच से जुड़ा एक वीडियो एक्स पर शेयर किया है. जिसमें जडेजा चौका लगातार भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप में पहली जीत दिलाई. भारतीय टीम इससे पहले कभी ICC के इवेंट में न्यूजीलैंड को हरा नहीं पाई थी. इस जीत के मायने हर भारतीय के लिए काफी खास है. क्योंकि 2019 के वर्ल्ड कप के सेमीफाइन में धोनी को रन आउट कर इस टीम ने भारतीय टीम के सपनों पर पानी फेर दिया था. रिवाबा ने इसके बाद एक दूसरी पोस्ट की जिसमें वह रवींद्र जडेजा के साथ नजर आ रही है. दूसरी तस्वीर में वह अपनी बेटी को गले लगाई हुई हैं.

यह भी पढ़ें: न्यूज़ीलैंड को धूल चटाकर भारत ने सेमीफाइनल में रखा कदम, तो पाकिस्तान समेत इन 4 टीमों का सफर हुआ खत्म!

Tagged:

IND vs NZ 2023 ravindra jadeja World Cup 2023 team india Rivaba Jadeja
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.