Rohit Sharma: वर्ल्ड कप के आखिरी लीग मैच में भारत और नीदरलैंड आमने-सामने हैं. यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने बेहद अच्छी और विस्फोटक शुरुआत की. लेकिन शानदार शुरुआत के बाद भारत को दो बड़े झटके लगे. पहले शुभमन गिल और फिर रोहित शर्मा आउट हुए. हालांकि शर्मा के आउट होने के बाद मैदान पर सन्नाटा छा गया. इस दौरान उनकी पत्नी रितिका भी काफी निराश नजर आईं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है
Rohit Sharma ने 61 रन बनाए
आपको बता दें कि आउट होने से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने नीदरलैंड के खिलाफ 54 गेंदों में 61 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 8 चौके और दो छक्के लगाए. लेकिन 18वें ओवर में वह बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में कैच आउट हो गए. उन्हें बास डी लीडे ने अपना शिकार बनाया. ओवर की चौथी गेंद पर रोहित ने डीप विकेट की ओर बड़ा लंबा शॉट मारा, जिस पर वह कैच आउट हो गए. रोहित के आउट होने के बाद स्टेडियम में सन्नाटा छा गया. इस दौरान मैच देखने पहुंची उनकी पत्नी रितिका सजदेह भी काफी निराश नजर आईं. पूरी घटना को नीचे दिए गए वीडियो में देखा जा सकता है।
यहां देखें वीडियो
— Cricket Khelo (@cricketkhelo11) November 12, 2023
रितिका सजदेह निराश दिखीं
वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma)आउट होते हैं. स्टेडियम में सन्नाटे सा छा गया . ऐसा इसलिए क्योंकि वह काफी आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे. फैंस को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी. लेकिन वह अर्धशतक बनाकर पवेलियन लौट गए. उनके आउट होने के बाद कई प्रशंसक निराश दिखे. रोहित के आउट होने के बाद खुद उनकी पत्नी रितिका भी निराश और हताश नजर आईं.
भारत बनाम नीदरलैंड मैच का हाल
आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि रोहित शर्मा(Rohit Sharma) अच्छी शुरुआत मिलने के बाद जल्दी पवेलियन लौट गए हों. इससे पहले भी उन्होंने कई पारियों में ऐसा ही किया है. इसके अलावा अगर भारत बनाम नीदरलैंड मैच की बात करें तो खबर लिखे जाने तक 25 ओवर के बाद टीम इंडिया ने दो विकेट के नुकसान पर 190 रन बना लिए हैं. फिलहाल विकेट पर विराट कोहली और श्रेयस अय्यर खेल रहे हैं, जहां विराट अपने अर्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं तो वहीं अय्यर 25 रन बनाकर खेल रहे हैं.
ये भी पढ़ें : वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल को लेकर मिस्बाह उल हक की बड़ी भविष्यवाणी, बताया किन 2 टीमों के बीच होगी आखिरी टक्कर