इस विकेटकीपर के आगे धोनी भी फेल, पहले जमीन पर लेटा, फिर कमर से लपकी गेंद, करिश्माई कैच का VIDEO वायरल

Published - 10 Nov 2023, 12:18 PM

Cricket: इस विकेटकीपर के आगे धोनी भी फेल, पहले जमीन पर लेटा, फिर कमर से लपकी गेंद, करिश्माई कैच का V...

Cricket: भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर और कप्तान एमएस धोनी अपनी अतरंगी विकेटकीपिंग की कला के चलते जाने जाते हैं. उन्होंने अपने करियर में कई अतरंगी कैच पकड़े और स्टंप किए हैं। लेकिन हाल ही में एक ऐसे विकेटकीपर का वीडियो वायरल हुआ है जिसे देख एमएस धोनी भी शर्मा जाए.

क्रिकेट के इतिहास में कई खिलाड़ियों ने हैरतअंगेज कैच लपके हैं तो कुछ ने अजीबोगरीब कैच लपके हैं. ऐसे ही एक कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इनमें विकेटकीपर का चतुराईपूर्ण कैच देखा जा सकता है. नीचे दिए गए वीडियो को देखकर विकेटकीपर का अनोखा कैच देखा जा सकता है

Cricket मैच का वीडियो वायरल

दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा क्रिकेट (Cricket) मैच का वीडियो केरल प्रीमियर लीग में केपीए 123 और केसीएसए कालीकट प्रतियोगिता का है. वीडियो में देखा जा सकता है. गेंदबाज की गेंद पर, गेंद ने बल्लेबाज का किनारा लिया और कीपर के दाईं ओर गई, जिसने फिर ड्राइव करने की कोशिश की लेकिन अपने प्रयास में असफल रहा. लेकिन गेंद उनके दस्तानों से उछलकर उनकी पीठ पर गिरी. पूरे वकीय को नीचे दिए गए वीडियो में विस्तार से देखा जा सकता है.

यहां देखें वायरल वीडियो

विकेटकीपर ने दिखाई समझदारी

 cricket viral video, Kerala Premier League

वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही गेंद विकेटकीपर की पीठ पर लगी तो उन्होंने बड़ी होशियारी दिखाई. गेंद वापस जाने के बाद, उन्होंने अपने शरीर को उचित रूप से झुकाकर और अपनी बाहों को लॉक करके गेंद को अपनी पीठ पर रोक लिया. विकेटकीपर के इस कैच को देखकर बल्लेबाज हैरान रह गए, वहीं फील्डिंग टीम के खिलाड़ियों को यकीन ही नहीं हुआ कि उन्होंने अभी क्या देखा. उनमें से कुछ मैदान पर विकेटकीपर के साथ शामिल हो गए और हंसने लगे. आपको बता दें कि ये ऐसे कैच हैं, जो लंबे समय तक क्रिकेट (Cricket) फैंस के जेहन में रहते हैं.

कैच देखकर हैरान रह गए

वायरल हो रहे इस क्रिकेट (Cricket) वीडियो पर कई फैन्स ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. कुछ लोग इस कैच को विवादास्पद बता रहे हैं. वही इस पर जमकर हंसी-मजाक कर रहे हैं. इन सबके बाद भी शायद ही किसी ने सोचा होगा कि ऐसा कैच पकड़ा जाएगा. इस कैच को देखकर हैरानी भी होती है और हंसी भी आती है.

ये भी पढ़ें : केएल राहुल और ऋषभ पंत, दोनों का करियर खा जाएगा ये खिलाड़ी! टीम इंडिया में डेब्यू देने की तैयारी में अजीत अगरकर

Tagged:

Cricket Viral Video
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर