पंत पर गिरी गाज, 2025 में केएल राहुल का भी कटा पत्ता, 50 की औसत से रन कूटने वाला ये विकेटकीपर होगा टीम इंडिया का हिस्सा!

Published - 06 Jul 2024, 08:23 AM

Wicketkeeper Sanju Samson may get a chance in Team India for Champions Trophy 2025 in place of kl-ra...

KL Rahul: रोहित शर्मा, रवींद्र जड़ेजा और विराट कोहली के संन्यास के बाद भारतीय चयनकर्ताओं ने नई टीम बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। जिम्बाब्वे दौरे के लिए बीसीसीआई ने अपनी युवा टीम को भेजा है, जिसके कप्तान शुभमन गिल बने। इस बीच उन्होंने अनुभवी खिलाड़ी केएल राहुल को नजरअंदाज कर दिया है।

वह (KL Rahul) लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि अगले साल खेले जाने वाले चैंपियन ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए सिलेक्टर्स केएल राहुल को ड्रॉप कर 50 की औसत से रन कूटने वाले बल्लेबाज को टीम में शामिल कर सकते हैं।

KL Rahul का कटा चैंपियन ट्रॉफी से पत्ता!

  • आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम करने के बाद भारतीय टीम चैंपियन ट्रॉफी 2025 जीतना चाहेगी। फरवरी 2025 में पाकिस्तान इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा।
  • साल 2013 में भारत ने आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। ऐसे में अब टीम अपने इस टूर्नामेंट को जीतने के सूखे को भी खत्म करना चाहेगी। हालांकि, इससे पहले क्रिकेट फैंस ने टीम इंडिया को लेकर भविष्यवाणी करना शुरू कर दी है।
  • दरअसल, कयास लगाए जा रहा हैं कि भारतीय अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को सिलेक्टर्स टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं।

यह खिलाड़ी लेगा KL Rahul की जगह!

  • केएल राहुल (KL Rahul) को लंबे समय से टीम इंडिया से दूर हैं। उन्हें आखिरी बार जनवरी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हुए देखा गया था। इसके बाद से ही उन्हें भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें नजरअंदाज किया है।
  • जहां विराट कोहली और रोहित शर्मा ने भारत को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई, वहीं केएल राहुल को टीम में जगह तक नहीं दी गई।
  • ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि वह टेस्ट क्रिकेट में ध्यान देने के लिए एकदिवसीय क्रिकेट और टी20 क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। यदि केएल राहुल यह फैसला करते हैं तो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से उनका पत्ता कट जाएगा।

50 की औसत से बनाता है यह बल्लेबाज रन

  • आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में केएल राहुल (KL Rahul) से पहले भारतीय चयनकर्ताओं ने संजू सैमसन को मौका दिया था। लिहाजा, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी वह अनुभवी बल्लेबाज को रिप्लेस कर सकते हैं।
  • एकदिवसीय क्रिकेट में उन्होंने 50 से भी ज्यादा के औसत से रन कुटें हैं। हालांकि, संजू सैमसन को इस प्रारूप में अपना जलवा बिखेरने का कुछ खास मौका नहीं मिला है।
  • 16 मुकाबलों की 14 पारियों में 56.7 वह 510 रन बनाने में सफल रहे हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और तीन अर्धशतक निकले हैं।

प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना हो सकता है मुश्किल

  • भले ही संजू सैमसन टीम में केएल राहुल (KL Rahul) की जगह ले सकते हैं लेकिन उनके लिए प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना मुश्किल होगा।
  • क्योंकि विकेटकीपर-बल्लेबाज के लिए ऋषभ पंत टीम इंडिया की पहली पसंद हैं। इसलिए संजू सैमसन को बेंच गर्म करना पड़ सकता है।
  • टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी उन्हें एक भी मुकाबला खेलने को नहीं मिल पाया था। ऋषभ पंत को कप्तान रोहित शर्मा ने अंतिम एकादश में शामिल कर संजू सैमसन को अनदेखा किया था।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Tagged:

indian cricket team kl rahul rishabh pant Sanju Samson Champions trophy 2025