Rishabh Pant: पिछले साल दिसंबर में ऋषभ पंत एक कार दुर्घटना में घायल हो गए थे. इसके बाद से वह टीम इंडिया से बाहर हैं. आपको बता दें कि चोट के कारण पंत इस साल कई बड़े टूर्नामेंट मिस कर चुके हैं. वह फिलहाल बेंगलुरु के एनसीए में रिहैब से गुजर रहे है. पंत की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया को एक विकेटकीपर की कमी खल रही है. हालांकि पंत की कमी एक खिलाड़ी ने पूरी कर दी है. खास बात ये है कि ये खिलाड़ी पंत को अपना सबसे अच्छा दोस्त मानता है. ऐसे में माना जा रहा है कि इस खिलाड़ी ने टीम में आने के लिए साजिश रची है.
Rishabh Pant की छुट्टी करने आया 25 साल का ये विकेटकीपर
आपको बता दें कि हम यहां जिस शख्स की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि ईशान किशन हैं. बता दें कि ईशान को ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का करीबी दोस्त माना जाता है. वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई टेस्ट सीरीज में ईशान ने पंत की तरह ही खेला. विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका भी निभाई. इसके बाद वनडे सीरीज में भी उन्होंने शानदार खेल दिखाया. साथी ने बहुत अच्छी विकेटकीपिंग भी की. उन्होंने वनडे सीरीज में लगातार तीन मैचों में अर्धशतक लगाए. ऐसे में माना जा रहा है कि ईशान पंत का टीम इंडिया से पत्ता काटने की कोशिश कर रहे हैं.
रोहित शर्मा के साथ अच्छी है बॉन्डिंग
इसके अलावा ऐसे भी कयास लगाए जा रहे हैं कि ईशान किशन टीम इंडिया में स्थाई विकेटकीपर बल्लेबाज बने रहने के लिए रोहित शर्मा की चापलूसी कर रहे . मालूम हो कि ईशान इस समय टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के साथ अच्छी बॉन्डिंग बना रहे हैं. साथ ही कोच राहुल द्रविड़ के साथ भी काफी समय बिता रहे हैं. अगर ऐसा ही चलता रहा तो ईशान किशन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टीम इंडिया से बाहर कर देंगे और टीम में अपनी जगह पक्की कर लेंगे.
ईशान किशन को एशिया कप में मिल सकता है मौका
ईशान किशन को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला और अपने दूसरे ही टेस्ट मैच में ईशान किशन ने शानदार अर्धशतक जड़कर सभी को प्रभावित कर दिया. वहीं, इसके बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज में भी ईशान किशन ने शानदार बल्लेबाजी की और लगातार तीन मैचों में बतौर ओपनर अर्धशतक जड़े.
जिसके बाद अब उन्हें एशिया कप और वर्ल्ड कप 2023 में भी मौका मिल सकता है, वहीं ऋषभ पंत (Rishabh Pant)कई महीनों तक टीम से बाहर रह सकते हैं और अगर ईशान किशन लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहे तो ऋषभ पंत की टीम इंडिया से छुट्टी हो सकती है.