New Update
KL Rahul: भारतीय टीम इन दिनों श्रीलंका दौरे पर है. जहां पर टी-20 सीरीज़ के बाद अब 3 मैच की वनडे सीरीज़ खेली जा रही है. श्रीलंका दौरे के लिए कई भारतीय खिलाड़ियों को मौका दिया है, जिसमें सीनियर के अलावा युवा खिलाड़ी भी शामिल हैं. वनडे सीरीज़ का हिस्सा केएल राहुल (KL Rahul) भी हैं. उन्हें पहले मुकाबले में खेलने का मौका भी मिला. लेकिन वो खासा प्रभावित नहीं कर सके. हालांकि राहुल की जगह एक विकेटकीपर बल्लेबाज़ को वनडे सीरीज़ के लिए चुना जा सकता था. लेकिन इस खिलाड़ी को नज़रअंदाज़ कर दिया गया.
KL Rahul हुए पहले मैच में फ्लॉप
- भारतीय टीम जब पहले मैच में श्रीलंका के खिलाफ 231 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. तब केएल राहुल पर ही दारोमदार था. लेकिन उन्होंने मैच को खत्म नहीं किया और एक खराब शॉट खेलकर आउट हो गए, जिसकी वजह से भी मैच का नतीजा ड्रा रहा.
- अपनी बल्लेबाज़ी के दौरान भी राहुल संघर्ष करते हुए दिखे. हालांकि उनकी जगह पर एक विकेटकीपर बल्लेबाज़ को भारतीय वनडे स्क्वाड में शामिल करना चाहिए था. इस खिलाड़ी का वनडे में आंकड़ा कमाल का रहा है.
इस खिलाड़ी को किया गया नज़रअंदाज
- श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए संजू सैमसन (Sanju Samson) को नज़रअंदाज़ कर दिया गया. वनडे प्रारूप में संजू का शानदार आंकड़े के मालिक हैं.
- उन्होंने अपने आखिरी वनडे मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतकीय पारी भी खेली थी. संजू ने 114 गेंद में 108 रन बनाए थे. इसके बाद भी उन्हें भारतीय टीम में मौका नहीं दिया गया.
- संजू ने आईपीएल 2024 के अलावा ज़िम्बाब्वे के खिलाफ भी खेली गई 3 मैच की टी-20 सीरीज़ में अच्छा प्रदर्शन किया था. उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली थी. इसके बाद भी संजू को वनडे टीम में शामिल नहीं किया गया.
वनडे में राहुल से भी शानदार आंकड़ा
- भारत के लिए अब तक खेले गए 16 वनडे मैच में संजू सैमसन ने 56.66 की शानदार औसत के साथ 510 रनों को अपने नाम किया था.
- इस दौरान उन्होंने 1 शतक के अलावा 3 अर्धशतक अपने नाम किया. वहीं केएल राहुल ने अब तक भारत के लिए 76 वनडे मैच में 50.1 की औसत के साथ 2851 रनों को अपने नाम किया है. जिसमें 7 शतक के अलावा 18 अर्धशतक शामिल हैं.