केएल राहुल के करियर पर ग्रहण लगाने आया 37 साल का विकेटकीपर, 417 रन ठोक पक्की कर ली जगह, डेब्यू देने को मजबूर रोहित

Published - 12 Dec 2023, 10:48 AM

kl rahul

भारतीय टीम के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही ब्रेक पर हैं। वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाली एकदिवसीय सीरीज के जरिए क्रिकेट मैदान पर वापसी करेंगे। केएल राहुल टीम इंडिया के मुख्य खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से भारत को कई मैच जिताए हैं। लेकिन अब उत्तराखंड के लिए खेलने वाले एक विकेटकीपर-बल्लेबाज को केएल राहुल (KL Rahul) की जगह लेने का दावेदार बना दिया गया है।

मुश्किल में पड़ा KL Rahul का करियर

KL Rahul

अनुभवी भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल का क्रिकेट करियर शानदार रहा है। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग से भारत के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। लेकिन अब केएल राहुल (KL Rahul) की टीम में जगह पर खतरे के काले बादल मंडराते नजर आ रहे हैं। दरअसल, हाल ही में भारत में विजय हज़ारे ट्रॉफी 2023 खेला गया।

इसमें भारतीय खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। इसी बीच उत्तराखंड के लिए खेलने वाले 36 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज आदित्य प्रकाश तारे ने भी अपनी बल्लेबाजी से दर्शकों को खासा प्रभावित किया और टीम इंडिया में एंट्री के लिए दावेदारी ठोंकी।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

417 रन जड़ खींचा सबका ध्यान

दरअसल, विजय हज़ारे ट्रॉफी 2023 में आदित्य प्रकाश तारे का बल्ला जमकर गरजा है। गेंदबाजों की धुनाई कर उन्होंने खूब रन बटोरें। इसी बीच वह टूर्नामेंट में उत्तराखंड के लिए शतक जड़ने वाले इकलौते बल्लेबाज रहें। आदित्य प्रकाश तारे ने 83.40 की औसत से बल्लेबाजी कर 417 रन बनाए। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 125* रन रहा।

उत्तराखंड भले ही क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी, लेकिन आदित्य प्रकाश तारे की बल्लेबाज ने सभी का दिल जीत लिया। 36 साल के इस बल्लेबाज ने अभी तक अंतरराष्ट्रीय डेब्यू नहीं किया है, लेकिन अब उम्मीद की जा रही है कि वह जल्द ही भारतीय टीम की जर्सी में नजर आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Tagged:

indian cricket team team india kl rahul bcci
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर