आईपीएल 2022 के लिए 12-13 फरवरी को मेगा नीलामी होनी है और उससे शॉर्टलिस्ट किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट सामने आ चुकी है. इस सूची में कई बड़े स्टार्स हैं. जिसमें भारत और विदेशों के खिलाड़ी शामिल है. इस बार का ये टूर्नामेंट कई मायनों में बेहद खास होने वाला है. क्योंकि इस बार 8 के बजाय कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. जिन्हें संतुलित टीम के साथ ही विकेटकीपर (Wicket-keeper) की भी तलाश होगी.
सभी फ्रेंचाजियों को अपनी एक संतुलित टीम बनाने है. इस बार पुरानी 8 टीमों को सिर्फ 4-4 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति दी गई थी. वहीं 2 नई टीमों को सिर्फ 3-3 खिलाड़ियों को ड्रॉफ्ट करने की बीसीसीआई ने छूट दी थी. अब तक कुल 33 खिलाड़ी रिटेन और ड्रॉफ्ट किए गए हैं. जबकि बाकी खिलाड़ियों पर बोली लगनी है. रिलीज करने की वजह से सिर्फ 4 टीमों के पास विकेटकीपर हैं.
बाकी सभी टीमों को विकेटकीपर (Wicket-keeper) की इस ऑक्शन में तलाश होगी. जिन 4 टीमों के पास विकेटकीपर हैं उनमें सीएसके, दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ और राजस्थान का नाम शामिल है. इसके अलावा 6 टीमों की नजर विकेटकीपर को टीम से जोड़ने पर गड़ी होंगी. इस खास आर्टिकल में हम ऐसे ही विकेटकीपर के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस बार मेगा ऑक्शन में आपको दिखाई देंगे.
1. क्विंटन डी कॉक
इस लिस्ट में पहला नाम मुंबई इंडियंस को लगातार दो बार आईपीएल चैंपियन बनाने वाले बल्लेबाज, विकेटकीपर (Wicket-keeper) क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) का नाम आता है. जो एक साथ किसी भी टीम की तीन परेशानियों को खत्म कर सकते हैं. नीलामी में 2 बेस प्राइस लेकर उतरे इस खिलाड़ी पर कई टीमों की नजरें टिकी होंगी. क्योंकि डी कॉक विकेटकीपिंग के साथ ही शानदार बल्लेबाज भी हैं और वो सलामी बल्लेबाज के तौर पर भी टीम की परेशानी खत्म कर सकते हैं. इस वक्त वो शानदार फॉर्म में भी हैं.
2. ईशान किशन
इस लिस्ट में दूसरा बड़ा नाम युवा बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) का आता है. जिन्होंने साल 2020 में मुंबई टीम को चैंपियन बनाने में बल्ले से खास योगदान दिया था. हालांकि पिछले साल वो बल्ले से कुछ खास तो नहीं कर पाए थे. शायद यही कारण है कि उन्हें मुंबई टीम ने इस साल रिलीज कर दिया. मेगा ऑक्शन में इस बार ईशान किशन भी उतरे हैं. उनका बेस प्राइज 2 करोड़ है. खास बात यह है कि जिस भी टीम में ईशान जाएंगे. वो विकेटकीपिंग के साथ ही टीम की सलामी बल्लेबाजी की भी परेशानी को दूर करेंगे.
3. जॉनी बेयरस्टो
इस लिस्ट में तीसरा बड़ा नाम बल्लेबाज, विकेटकीपर (Wicket-keeper) जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) का भी आता है. जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी से आईपीएल में एक खास छाप छोड़ी है. पिछले साल बेयरस्टो सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे. पहले चरण में वो भारत आए थे. लेकिन, दूसरे चरण में निजी कारणों के चलते इस लीग का हिस्सा नहीं बन सके थे. हालांकि इस साल फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया था. ऐसे में बेयरस्टो मेगा ऑक्शन में हैं और जाहिर तौर पर उन्हें खरीदने के लिए टीमों में आपसी टक्कर जरूर देखी जाएगी. क्योंकि बेयरस्टो विकेटकीपिंग के साथ ही ओपनिंग भी करते हैं. नीलामी में उनका बेस प्राइज 1.2 करोड़ है.
4. दिनेश कार्तिक
इस लिस्ट में तीसरा बड़ा नाम दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का भी आता है जो विकेटकीपिंग के साथ ही मध्यक्रम में खास भूमिका निभाते हैं. केकेआर के लिए वो कप्तानी भी कर चुके हैं. पिछले साल उन्होंने बल्ले से भी लगभग अच्छा प्रदर्शन किया था. लेकिन, फ्रेंचाइजी ने इस बार उन्हें रिलीज करने का फैसला किया है. यानी कि मेगा ऑक्शन में दिनेश कार्तिक भी हैं. जो अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी और शानदार विकेटकीपिंग के लिए जाने जाते हैं. नीलामी में उनका बेस प्राइज 2 करोड़ है.
5. केएस भरत
इस लिस्ट में 5वां बड़ा नाम बल्लेबाज, विकेटकीपर (Wicket-keeper) श्रीकर भरत (Srikar Bharat) का आता है. जो आरसीबी की ओर से आईपीएल में न सिर्फ अपनी जबरदस्त विकेटकीपिंग बल्लेबाजी से भी लोगों को प्रभावित कर चुके हैं. श्रीकर भरत आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से भी जुड़ चुके हैं. लेकिन, डेब्यू करने का मौका उन्हें आरसीबी ने पिछले सीजन में दिया थआ. आईपीएल 2021 में मिले मौके का उन्होंने शानदार फायदा उठाया था और टीम को टॉप-4 में भी पहुंचाया था. लेकिन, इस साल आरसीबी ने उन्हें रिलीज कर दिया है. हालांकि मेगा ऑक्शन में जरूर उन पर फ्रेंचाइजियों की नजरे होंगी. उन्होंने अपना बेस प्राइज 20 लाख रखा है.
6. एन जगदीशन
इस फेहरिस्त में अगला नाम एन जगदीशन (Narayan Jagadeesan) आता है जो आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से 5 मैच खेल चुके हैं. यानी उन्हेें डेब्यू का मौका मिल चुका है. 5 मैचों में जगदीशन को सिर्फ 2 ही बार बल्लेबाजी का मौका मिला था. घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा है. आईपीएल में भविष्य की ओर देख रही टीमों के लिए एन जगदीशन बल्लेबाज और विकेटकीपर के तौर पर अहम साबित हो सकते हैं. मेगा ऑक्शन में जगदीशन 20 लाख के बेस प्राइज पर उतरे हैं. ऐसे में जाहिर तौर पर टीमें उन पर दांव खेलने का मौका नहीं छोड़ेंगी.
7. निकोलस पूरन
इस लंबी लिस्ट में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज और विकेटकीपर (Wicket-keeper) निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) का भी नाम आता है जो पंजाब किंग्स की ओर से खेल चुके हैं. पिछले साल जिस तरह की उनसे उम्मीदें थीं उस पर वो खरे नहीं उतर सके. इसलिए उन्हें इस साल पंजाब ने रिलाज कर दिया है. लेकिन, मेगा ऑक्शन में जरूर पूरन 1.5 करोड़ के बेस प्राइज के साथ उतरे हैं. पूरन अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए काफी ज्यादा जाने जाते हैं. यानी मध्यक्रम में वो खास भूमिका निभा सकते हैं. इसलिए फ्रेंचाजियों की नजरें उन पर भी होंगी.
8. प्रभसिमरन सिंह
इस फेहरिस्त में अगला नाम प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) का है जिन्होंने आईपीएल में पंजाब किंग्स की ओर से ही अपना डेब्यू किया है. पंजाब किंग्स के लिए उन्होंने अभी तक सिर्फ 5 मैच खेले हैं. लेकिन, ज्यादा कमाल नहीं कर सके. हालांकि उनमें प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. इसका अंदाजा घरेलू क्रिकेट में उनके प्रदर्शन को देखकर लगाया जा सकता है. फिलहाल प्रभमन सिंह को पंजाब किंग्स ने रिलीज कर दिया है. लेकिन, मेगा ऑक्शन में 20 लाख का प्रेस प्राइज प्रभमन उतरे हैं. ऐसे में उनकी विकेटकीपिंग को ध्यान में रखते हुए टीमें उन पर दांव खेल सकती हैं.
9. मैथ्यू वेड
इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाज, विकेटकीपर (Wicket-keeper) मैथ्यू वेड (Matthew Wade) का भी नाम आता है. जो अभी तक आईपीएल में ज्यादा तो नहीं दिखे हैं. लेकिन, टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) में खेली गई उनकी पारी ने हर किसी को प्रभावित किया था. उनकी जबरदस्त बल्लेबाजी की बदौलत ही ऑस्ट्रेलिया की टीम पाकिस्तान को हराकर फाइनल में पहुंची थी. टी20 में उनका स्ट्राइक रेट 136 का रहा है. इस साल ऑक्शन में मैथ्यू वेड 2 करोड़ के बेस प्राइज के साथ उतरे हैं.
10. रिद्धिमान साहा
इस लिस्ट में भारतीय टीम के बल्लेबाज और विकेटकीपर (Wicket-keeper) रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) भी नाम आता है. जो ओपनिंग करने के साथ ही विकेटकीपिंग भी करते हैं. हालांकि बीते साल सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खोलते हुए उन्होंने खास प्रदर्शन नहीं किया था. शायद यही कारण है कि उन्हें इस साल फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर दिया गया था. हालांकि मेगा ऑक्शन में साहा भी 1 करोड़ के बेस प्राइज के साथ उतरे हैं. ऐसे में उम्मीद है कि उन पर फ्रेंचाइजी दांव खेल सकती हैं.
11. अंबाती रायडू
इस लिस्ट में 11वां बड़ा नाम अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) का आता है जिन्होंने बल्ले से भी अच्छा खासा लोगों को प्रभावित किया है. अंबाती बतौर बल्लेबाजी करने के साथ ही विकेटकीपिंग भी करते हैं. चेन्नई की ओर से खेलने वाले इस बल्लेबाज को इस बार सीएसके ने रिलीज कर दिया है. लेकिन, मेगा ऑक्शन में उन्होंने खुद को 2 करोड़ के बेस प्राइज के साथ पेश किया है. रायडू अपनी बल्लेबाजी से खास छाप छोड़ चुके हैं. ऐसे में जाहिर सी बात है कि उन्हें कोई भी फ्रेंचाइजी खुद से जोड़ा चाहेगी. क्योंकि मध्यक्रम में वो तेजी से रन बटोरते हैं.