WI-W A vs PK-W A ड्रीम 11 प्रीडिक्सन, फैंटसी क्रिकेट टिप्स, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, ड्रीम 11 टीम, इंजरी अपडेट – ODI Series 2021

author-image
Ashish Khudania
New Update
WI-W A vs PK-W A  ड्रीम 11 प्रीडिक्सन, फैंटसी क्रिकेट टिप्स, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, ड्रीम 11 टीम, इंजरी अपडेट – ODI Series 2021

मैच डिटेल्स

WI-W A 10 जुलाई को शाम 7:00 बजे PK-W के आमने-सामने होंगी यह एकदिवसीय से श्रृंखला का पहला मैच है यह मैच Sir Vivian Richards Stadium ,Antigua, West Indies पर खेला जाएगा इस मैच का सीधा प्रसारण FANCODE App  उपलब्ध रहेगा। WI-W A vs PK-W A,

मैच प्रीव्यू

दोनों टीमों की अगर बात की जाए तो PKW A काफी मजबूत टीम दिखाई दी है उन्होंने T20 श्रंखला में PKW A 3 -0 से हराया है WIW A बल्लेबाजी उनके लिए चिंता का विषय बनी हुई है टी20 श्रृंखला में टीम 100 का आंकड़ा भी नहीं छू पाई PKW A मैं ज्यादा अनुभवी खिलाड़ी हैं।

मौसम रिपोर्ट

मौसम साफ रहेगा बारिश की आशंका नहीं है।

पिच रिपोर्ट

यह पिच बल्लेबाजी गेंदबाजी दोनों के अनुकूल है यहां तेज गेंदबाजों को शुरुआत में मदद मिलती है

WIW Aसंभावित एकादश

रेनीस बॉयस (कप्तान), रशदा विलियम्स, जाफीना जोसेफ, शबिका गजनबी, कियाना जोसेफ, शेनेटा ग्रिमंड, चेरी एन फ्रेजर, मैंडी मंगरू, जैदा जेम्स, जेनिलिया ग्लासगो, शनिका ब्रूस

PKW Aसंभावित एकादश

जावेरिया रऊफ, इरम जावेद, सिदरा अमीन, रमीन शमीम, आयशा नसीम, ​​कायनात हफीज, महम तारिक, कायनात इम्तियाज, नजीहा अल्वी, ऐमान अनवर, सबा नज़ीर / सैयदा अरोब शाह

ड्रीम टीम टॉप पिकस व टिप्स

 

आयशा ज़फर

बहुत अच्छी लय में नजर आ रही हैं यह सलामी बल्लेबाज हैं पिछले मैच में उन्होंने 53 रन की नाबाद पारी खेल के मैच जिताया था इनका ड्रीम टीम में होना बहुत आवश्यक है

कायनात इम्तियाज़

यह बहुत अच्छी ऑलराउंडर है पिछले मैच में इन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की है यह ड्रीम टीम में ट्रंप कार्ड साबित हो सकती हैं एकदिवसीय श्रंखला में काफी अच्छी गेंदबाजी भी की है

जावेरिया राउफ

यह एक बहुत अच्छी बल्लेबाज है कभी भी बड़ा स्कोर कर सकती हैं इसलिए इनको टीम में रखना बहुत आवश्यक है

मुनीब अली

यह एक विकेटकीपर बल्लेबाज है  बल्ले से इनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है

रशद विल्लिअम्स

टी20 श्रृंखला में यह अच्छी लय में नजर आई हैं इन्होंने हर मैच में अच्छा स्कोर किया है।

आयेशा नसीम:

टी20 श्रृंखला में काफी अच्छी बल्लेबाजी की है उन्होंने 119 रन बनाए हैं ड्रीम टीम में एक ट्रंप कार्ड साबित हो सकती हैं।

कप्तान उप कप्तान

कप्तान:  कायनात इम्तियाज़,आयशा ज़फर

उप कप्तान: जावेरिया राउफ,रशद विल्लिअम्स

ड्रीम11 टीम 1

 विकटकीपर : रेनिस बॉयस

 बल्लेबाज : नाहिद खान ,आयेशा ज़फर , रशद विल्लिअम्स

आल राउंडर :निदा दर, कैंट इम्तियाज़ , कियान जोसफ 

गेंदबाज:  अनाम अमीन , डायना बैग ,स्टेफीए सुग्रीम 

WI-W A vs PK-W A

ड्रीम 11 टीम 2 

 विकटकीपर : रेनिस बॉयस

 बल्लेबाज : नाहिद खान ,आयेशा ज़फर , रशद विल्लिअम्स

आल राउंडर :निदा दर, कैंट इम्तियाज़ , कियान जोसफ 

गेंदबाज:  ऐमन अनवर , डायना बैग ,स्टेफीए सुग्रीम 

publive-image

एक्सपर्ट सलाह

 टॉस इस मैच में बहुत महत्वपूर्ण रहने वाला है अगरWIW A पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैं तो टीम में एक अतिरिक्त गेंदबाज का होना बहुत जरूरी है । और अगर PKW A पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैं तो बड़ा स्कोर हो सकता है ऐसे में एक अतिरिक्त बल्लेबाज का टीम में होना सही निर्णय होगा

संभावित विजेता

PKW A के इस मैच को जीतने की संभावनाएं ज्यादा है क्योंकि उनकी टीम में काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं।

FANTASY CRICKET NEWS FANTASY CRICKET TIPS FANTASYDREAM11 FANTASY