45 चौके- 10 छक्के, 1-1 रन को तरसे कैरेबियाई खिलाड़ी, जिम्बाब्वे ने वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज को दिखाई असली औकात,दर्ज की ऐतिहासिक जीत

author-image
Nishant Kumar
New Update
WI vs ZIM Zimbabwe beat West Indies by 35 runs in world cup qualifiers 2023

WI vs ZIM: क्रिकेट को अनिश्चितता का खेल कहा जाता है. इसका जीता जागता उदाहरण वनडे वर्ल्ड कप 2023 क्वालीफ़ायर (World Cup Qualifiers 2023) मुकाबले में देखने को मिला। बता दें वर्ल्ड कप में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी. इनमें 8 टीमें तय हैं. शेष 2 टीमों का निर्धारण विश्व कप क्वालीफाइंग (World Cup Qualifiers 2023)टूर्नामेंट से किया जाएगा। विश्व कप क्वालीफायर के मुकाबले इस समय जिम्बाब्वे में चल रहा है। इस टूर्नामेंट का 13वां मैच वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे (WI vs ZIM) का था। इस मैच में एक वर्ल्ड कप 2023 का अबतक का सबसे बड़ा उलटफेर देखने को मिला।

WI vs ZIM के मैच में जिम्बावे ने वेस्टइंडीज को हराया

 Zimbabwe defeat west indies, World Cup Qualifiers 2023, Zim vs wi , Sikandar Raza

दरसअल इस मैच में जिम्बाब्वे ने बड़ा उलटफेर करते हुए वेस्टइंडीज (WI vs ZIM) को हरा दिया है. इस हार के साथ वेस्टइंडीज के लिए अब वर्ल्ड कप का टिकट पक्का करना काफी मुश्किल होता दिख रहा है। बता दें कि वेस्टइंडीज 2 बार की वनडे वर्ल्ड कप चैंपियन टीम है, जबकि जिम्बाब्वे एक ऐसी टीम है जिसे कच्चा नींबू माना जाता है। लेकिन इसी जिम्बाब्वे ने विंडीज को 35 रन से हरा दिया है. इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीता.

जिम्बाब्वे को बल्लेबाजी के लिए मजबूर होना पड़ा। जिम्बाब्वे के लिए सिंकद रजा ने सर्वाधिक 68 रन बनाए। रेयान बर्ल ने 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. कप्तान क्रेग इरविन ने 47 रनों का योगदान दिया. इन तीनों ने सबसे ज्यादा रन बनाए. इसी लय के साथ जिम्बाब्वे 49.5 ओवर में 268 रन पर ऑलआउट हो गई। जिम्बाब्वे ने विंडीज को जीत के लिए 269 रनों की चुनौती दी.

वेस्टइंडीज की गेंदबाजी ऐसी थी

वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे  (WI vs ZIM) के बीट मैच में वेस्टइंडीज के लिए अल्जारी जोसेफ ने 2 विकेट लिए. उन्होंने 10 ओवरों में 42 रन देकर 2 मेडन ओवर भी निकाले. कीमो पॉल ने 10 ओवरों में 61 रन देकर 3 विकेट लिए. अकील हुसैन ने 8 ओवरों में 45 रन देकर 2 विकेट लिए. रोस्टन चेस और मेयर्स ने एक-एक विकेट लिए.

वेस्टइंडीज टीम 233 पर ही सिमट गयी

Wi vs Zim

जिम्बाब्वे से मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 233 रनों के स्कोर पर सिमट गई. टीम के लिए ओपनर काइल मेयर्स ने अर्धशतक लगाया. उन्होंने 72 गेंदों में 56 रन बनाए. ब्रैंडन किंग ने 20 रन बनाए. रोस्टन चेज ने 44 रनों का योगदान दिया. निकोलस पूरन ने 36 गेंदों में 34 रन बनाए. जेसन होल्डर 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इन पांचों ने अच्छी और धमाकेदार शुरुआत की. लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके. अकील हुसैन ने नाबाद 3 रन बनाए. बाकी 4 खिलाड़ी दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके.

WI vs ZIM: सिंकदर रज़ा बने ज़िम्बाब्वे की जीत के हीरो

publive-image

जिम्बाब्वे के लिए तेंडाई चटारा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। ब्लेसिंग मुज़ारबानी सिंकदर रज़ा और रिचर्ड नगारावा ने 2-2 विकेट लिए। वेलिंगटन मसाकाद्जा ने 1 विकेट लेकर अच्छा योगदान दिया। आपको बता दें कि वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे   (WI VS ZIM) के बीच खेल गए इस मैच ज़िम्बाब्वे की जीत के सूत्रधार सिंकदर रज़ा थे. रजा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले 68 रनों की पारी खेली। उसके बाद वेस्टइंडीज के 2 विकेट चटकाया। इस प्रदर्शन के चलते उनको प्लेयर ऑफ द मैच से भी नवाजा गया।

ये भी पढ़ें: चेतेश्वर पुजारा की पीठ में छुरा घोपने के बाद राहुल द्रविड़ ने लगाया मक्खन, बताया टीम में वापसी करने का टोटका

Nicholas Pooran Sikandar Raza zim vs wi World Cup Qualifiers 2023