WI vs ZIM: अलजारी-होल्डर की रफ्तार के आगे औंधे मुंह गिरी जिम्बाब्वे, वेस्टइंडीज ने 31 रनों से जीतकर खोला जीत का खाता

author-image
Mohit Kumar
New Update
WI vs ZIM - T20 World Cup 2022

WI vs ZIM: टी20 विश्वकप 2022 (T20 World Cup 2022) के क्वालीफायर चरण में आज ग्रुप-बी की टीम वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे आमने-सामने थी। हॉबार्ट में खेले गए इस मुकाबले में विंडीज टीम ने अफ्रीकी टीम को 31 रनों से मात दे दी है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निकोलस पूरन की अगुवाई वाली कैरिबियाई टीम ने अपने 154 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया था। जिसके जवाब में जिम्बाब्वे अपने कोटे के पूरे 20 ओवर खेले बिना ही सिर्फ 122 रनों पर सिमट कर रह गई। अलजारी जोसेफ और जेसन होल्डर ने इस दौरान जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों की नाक में दम करके रख दिया था।

4 रनों से अर्धशतक से चूंके जॉनसन चार्ल्स

publive-image Johnson Charles

स्कॉटलैंड के हाथों शर्मनाक हार का सामना करने के बाद वेस्टइंडीज को WI vs ZIM इस मुकाबले में वापसी करने की बेहद जरूरत थी। ऐसे में उन्होंने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। काइल मेयर्स और जॉनसन चार्ल्स ने ताबड़तोड़ अंदाज में पारी की शुरुआत करते हुए अपनी टीम को एक बड़े स्कोर की ओर अग्रसर कर दिया था। लेकिन चौथे ही ओवर में उनकी साझेदारी में सेंध लगाने का काम करते हुए ब्लेसिंग मुजारबानी ने जिम्बाब्वे को पहली सफलता दिलाई। यहां से विंडीज टीम की मैच पर से पकड़ हटना शुरू हुई, एविन लूइस और निकोलस पूरन बिना कोई कमाल किए पवेलियन की राह लौट गए।

वेस्टइंडीज ने 7 विकेट के नुकसान पर बनाए 153 रन

Akeal Hosein and Rovman Powell react during their 49-run stand, West Indies vs Zimbabwe, ICC Men's T20 World Cup, Hobart, October 19, 2022

लगातार विकेटों के पतन के बीच जॉनसन चार्ल्स एक छोर को संभाले हुए बल्लेबाजी कर रहे थे। ऊक साथ निभाने के लिए रोवमन पॉवेल ने 28 रनों की छोटी लेकिन महत्वपूर्ण पारी खेली। अंत में अकील होसेन ने 23 रनों का योगदान देकर वेस्टइंडीज को 153 रन के संयुक्त स्कोर पर पहुंचाने का काम किया। इस दौरान जिम्बाब्वे की ओर से सबसे सफल गेंदबाज सिकंदर रजा रहे, उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में सिर्फ 19 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके अलावा ब्लेसिंग मुजारबानी और सीन विलियम्स के खाते में कमर्श: 2 और 1 विकेट आया।

WI vs ZIM: अलजारी जोसेफ ने झटके 4 विकेट, 122 पर सिमटी जिम्बाब्वे,

Alzarri Joseph celebrates with team-mates after getting Regis Chakabva, West Indies vs Zimbabwe, ICC Men's T20 World Cup, Hobart, October 19, 2022

जिम्बाब्वे ने अपने पिछले मुकाबले में आयरलैंड को बेहद रोमांचक अंदाज में मात दी थी। जिसके बाद से उनके लिए 154 का लक्ष्य मुश्किल नजर नहीं आ रहा था। लेकिन विंडीज गेंदबाजो के इरादे इस बार कुछ अलग ही थे। सलामी बल्लेबाज वेस्ले मधेवेरे और कप्तान रेजिस चकाब्वा ने ताबड़तोड़ शुरुआत तो दी लेकिन सिर्फ 29 रनों की साझेदारी करने में कामयाब हो पाए। पहले विकेट के बाद अफ्रीकी टीम का कोई भी बल्लेबाज लंबे समय के लिए क्रीज पर नहीं टिक नहीं सका।

टोनी मुनयॉंगा, सीन विलियम्स और पिछले मैच के हीरो रहे सिकंदर रजा भी सस्ते में अपना विकेट गंवा बैठे। अपने मुख्य बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बाद जिम्बाब्वे की जीत के आसार लगभग खत्म हो गए। लेकिन अंत में ल्यूक जोंगवा ने29  रनों की पारी खेलकर उम्मीद जगाई, लेकिन यह उनकी टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था। वेस्टइंडीज की ओर से इस जीत के सबसे बड़े हीरो अलजारी जोसेफ रहे, उन्होंने अपने हिस्से के 4 ओवर में 16 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। उनका साथ देते हुए जेसन होल्डर ने भी 3 विकेट चटकाए।

T20 World Cup Alzarri Joseph