जिम्बाब्वे के हरारे में वेस्टइंडीज और श्रीलंका (WI vs SL) के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर 2023 का 29वां मुकाबला खेला गया। जहां दसून शानका की टीम ने विस्फोटक प्रदर्शन कर धमाकेदार जीत दर्ज की। टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करने के लिए विंडीज़ टीम को बुलाया। शाई होप की अगुवाई वाली कैरेबियन टीम 50 ओवर भी मैदान पर टिक नहीं सकी और 48.1 ओवर में ही ऑलआउट हो गई। इस दौरान वेस्टइंडीज (WI vs SL) ने 244 रन का टारगेट सेट किया। जिसको श्रीलंका ने 8 विकेट के साथ हासिल कर लिया।
WI vs SL: 49 ओवर में ही ताश के पत्तो की तरह बिखरी वेस्टइंडीज़
आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर 2023 में वेस्टइंडीज का प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। कैरेबियन टीम 2023 विश्व कप के टिकट पाने की दौड़ से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई। वहीं, 7 जुलाई को श्रीलंका (WI vs SL) के साथ हुए मैच में भी टीम बुरी तरह फ्लॉप हुई।
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी विंडीज़ 48.1 ओवर में ही ऑलआउट हो गई। केसी कार्टी के अलावा किसी भी बल्लेबाज का बल्ला नहीं चला। उन्होंने 87 रन की पारी खेल टीम के लिए स्कोबोर्ड पर 243 रन टांगने में मदद की। जॉनसन चार्ल्स ने 39 रन बनाए। अन्य बल्लेबाज 26 से ज्यादा रन नहीं बना सका। महीश थीक्षणा ने चार और दुशान हेमंता ने दो विकेट लिए।
WI vs SL: पथुम निसंका के बल्ले ने मचाया तहलका
244 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम (WI vs SL) बल्लेबाजी में भी गजब की नजर आई। सलामी बल्लेबाज पथुम निसंका ने 104 रन की शतकीय पारी खेली। उनके अलावा दीमुथ करुणारत्ने ने 91 गेंदों पर 83 रन ठोके। कुसल मेंडिस 34 रन और सदीरा समराविक्रमा 17 रन पर नाबाद रहें।
वेस्टइंडीज का कोई भी गेंदबाज बल्लेबाजों को रन बनाने से नहीं रोक सका। केविन सिंक्लेयर और अकील हुसैन ने एक-एक सफलता हासिल की। बता दें कि ये मैच महज एक औपचारिकता थी। क्योंकि श्रीलंका और नीदरलैंड्स वनडे वर्ल्ड कप 2023 का टिकट हासिल कर चुकी है। लिहाजा, क्वालीफ़ायर की बाकी सभी टीमें मेगा इवेंट से बाहर हो चुकी हैं।