WI vs SA: 3-0 से वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका को चटाई धूल, आखिरी टी20 में 8 विकेट से रौंदा

Published - 28 Aug 2024, 06:08 AM

WI vs SA: वेस्टइडीज ने तीसरे T20 में साउथ अफ्रीका का किया सूफड़ा साफ, 8 विकेट से हटाकर सीरीज पर किया...

WI vs SA: साउथ अफ्रीका इन दिनों वेस्टइंडीज के दौरे पर हैं. जहां अफ्रीका क्रिकेट टीम ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज पर दूसरा मैच जीतकर सीरीज पर 1-0 से कब्जा जमा लिया. लेकिन, मेहजबान टीम वेस्टइंडीज ने T20 सीरीज के तीनों मैच जीतकर हिसाब-किताब चुकता कर लिया.

वेस्टइडीज ने तीसरे T20 में साउथ अफ्रीका का किया सूफड़ा साफ, 8 विकेट से हटाकर सीरीज पर किया 3-0 से कब्जा. मंगलवार को वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका (WI vs SA) के बीच टी20 सीरीज का आखिरी मैच खेला गया. जिसमें शाई होप और निकोलस पूरन की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर वेस्टइंडीज ने इस मैच को 8 विकेट से जीत लिया.

WI vs SA: वेस्टइंडीज ने अफ्रीका को 8 विकेट से दी शिकस्त

  • ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका (WI vs SA) के बीच टी20 सीरीज का तीसरा टी20 मैच खेला गया.
  • यह मैच बारिश की वजह से काफी देर से शुरू हुआ. जिसकी वजह से ओवरों में कटौती भी देखने को मिली.
  • यह मुकाबला 20 ओवर्स की वजाए 13-13 ओवर्स का हुआ. जिसमें अफ्रीका ने पहले बल्लेबाडी करते निर्धारित ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 104 रन बनाए.
  • जिसमें 24 वर्षीय युवा बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स ने 15 गेंदों में 40 रनों का अहम योगदान दिया.
  • वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते उतरी वेस्टइंडीज को जीत के लिए 105 रन चाहिए थे. जिसे वेस्टइंडीज ने 9.2 ओवर में 8 विकेट शेष हाथ में रहते हुए हासिल कर लिया.

शाई होप और पूरन ने खोले अफ्रीकाई गेंदबाजों के धागे

  • इस मैच में वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को पर कोई दवाब नहीं था. जबकि अफ्रीकाई खिलाड़ी सीरीज में एक मैच जीत दर्ज करने के लिए प्रेशर में दिख रहे थे.
  • मगर, कैबरियाई बल्लेबाज को टी20 फॉर्मेट में अपने ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग करने के लिए जाने जाते हैं.
  • ऐसे में शाई होप और विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन कहां रूकने वाले थे. उन्होंने अफ्रीकी गेंदबाजों पर कोई रहम नहीं दिखाया और जमकर कुटाई की.
  • बता दें कि होप ने 24 गेंदों में 170 के ऊपर के स्ट्राइक रेट 42 रन ठोक दिए. इस दौरान उनके बल्ले से 4 छक्के और 1 चौका भी देखने को मिला.
  • वहीं दूसरे छोक पर बैटिंग करने वाले निकोलस पूरन भी कहा रूकने वाले थे. वो बी बुलेट ट्रेन पर सवार दिखे.
  • उन्होंने भी नाबाद 17 गेंदों में 31 रन की मैज जीताऊ पारी खेली. वहीं इस मैच सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के लिए रोमारियो शेफर्ड को मैन ऑफ दे मैच भी चुना गया. उन्होंने 2 ओवर्स में 14 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए.

टी20 सीरीज पर किया क्लिन स्वीप

  • वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम पिछले कुछ सालों से अपने खराब प्रदर्शन की वजह से सवालों के घेरे में थी. लेकिन, धीरे-धीर टीम पटरी पर लौटती दिख रही है.
  • इस सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाड़ी अच्छी यह में दिखाई दिए हैं. जिसकी वजह से साउथ अफ्रीका के खिलाफ 17 महीनों में दूसरी बार 3-0 से सूफड़ा साफ कर दिया.

यह भी पढ़ें: घरेलू क्रिकेट में भी अजीत अगरकर को नहीं बर्दाश्त हो रहा ये खिलाड़ी, 12 दिन के अंदर स्क्वॉड से किया बाहर

Tagged:

Aiden Markram WI vs SA WI vs SA 3rd T20I Nicholas Pooran
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.