वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका (WI vs SA) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज जारी है। जिसका दूसरा मुकाबला 26 मार्च को सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट्स पार्क में खेला गया। ये मैच काफी रोमांचक रहा। दोनों टीमों की तरफ से बराबरी का मुकाबला और शतकीय पारी देखने को मिली। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जॉनसन चार्ल्स के शतक के बूते विंडीज़ टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 259 रन का लक्ष्य निर्धारित किया। जवाब में डी कॉक के सैंकड़े के दम पर अफ्रीकी टीम दिए गए टारगेट को हासिल करने में कामयाब हुई।
WI vs SA: Johnson Charles ने अपने शतक से मचाया हाहाकार
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 5 विकेट के नुकसान पर 258 रनों का स्कोर खड़ा किया। टीम के इस स्कोर में अहम योगदान जॉनसन चार्ल्स (Johnson Charles) का रहा। उन्होंने 46 गेंदों पर ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेलते हुए 118 रन की शानदार पारी खेली। साथ ही उन्होंने दूसरे विकेट के लिए काइल मेयर्स के संग 58 गेंदों में 135 रनों की बड़ी साझेदारी की। मेयर्स ने के बल्ले से 51 रन निकले।
ब्रैंडन किंग ने 1 रन, निकोलस पूरन ने 2 रन और रोवमन पॉवेल ने 28 रन अपने खाते में जोड़े। रोमारियो शेफर्ड 41 रन और ओडिन स्मिथ 11 रनों पर नाबाद रहें। अफ्रीका की तरफ से वेन पार्नेल ने दो और मार्को यानसन ने तीन विकेट निकाली। इसी के साथ बता दें कि जॉनसन ने 39 गेंदों पर नौ-नौ चौके और छक्के लगाते हुए सैंकड़ा बनाया। इसी के साथ वह कैरेबियन टीम के लिए सबसे तेज सेंचुरी बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
WI vs SA: डी कॉक के शानदार सैंकड़े ने अफ्रीका को दिलाई जीत
जवाब में क्विंटन डी कॉक ने तेजतर्रार शतकीय पारी खेल अफ्रीका टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। उन्होंने 44 गेंदों पर 100 रनों की आतिशी पारी खेल टीम को एक मजबूत स्थिति में डाला। लेकिन आउट रेमोन रीफ़र ने उन्हें निकोलस पूरन के हाथों आउट करवा उनकी इस पारी का अंत किया। उनके पवेलियन लौटने के बाद सारा दारोमदार सलामी बल्लेबाज रीज़ा हेंड्रिक्स के कंधों पर चला गया। लेकिन कॉक का विकेट गंवाने के कुछ देर बाद ही उन्हें भी पॉवेल ने आउट कर दिया। वह 28 गेंदों पर 68 रन ही बना सके।
राइली रुसो ने 16 रन, डेविड मिलर ने 10 रन का योगदान दिया। आखिरी में एडम मारक्रम ने मोर्चा संभलाते हुए 21 गेंदों पर 38 रन की जुझारू पारी खेली और टीम को 6 विकेट से 18.5 ओवरों में शानदार जीत दिलाई। इस बीच हेनरिक क्लासेन ने 7 गेंदों पर 16 रन की अहम पारी खेली। दूसरी ओर जेसन होल्डर, ओडिन स्मिथ, रेमोन रीफ़र और रोवमन पॉवेल ने एक-एक विकेट निकाला।