WI vs NZ: न्यूज़ीलैंड के वेस्टइंडीज़ दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मैच केनिंग्सटन ओवल में खेला गया. मैच में न्यूज़ीलैंड और वेस्टइंडीज़ की टीम 1-1 की बराबरी के साथ सीरीज को अपने नाम करने के लिए उतरी थी. सीरीज के निर्णायक मुकाबले में दोनों ही टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. लेकिन अंत में मेहमान टीम ने इस मैच में 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. मैच के साथ-साथ न्यूज़ीलैंड ने सीरीज पर भी 2-1 से कब्ज़ा जमा लिया. बता दें कि पिछले 37 सालों में न्यूज़ीलैंड की वेस्टइंडीज़ की धरती पर पहली द्विपक्षीय सीरीज जीत है.
WI vs NZ: काइल मायर्स ने जड़ा शानदार शतक
मैच (WI vs NZ) में टॉस जीत कर न्यूज़ीलैंड के कप्तान टॉम लाथम ने वेस्टइंडीज़ को पहले बल्लेबाज़ी करने का न्योता दिया. वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाजों ने काफी शानदार तरीके से पारी की शुरुआत की. टीम के सलामी बल्लेबाज़ शाई होप और काइल मायर्स ने शतकीय साझेदारी निभाई. उन्होंने 100 गेंदों में 51 रन की धीमी लेकिन संभली पारी खेली. वहीं काइल मेयर्स ने 110 गेंदों का सामना करते हुए 105 रन बनाता हुए शतक ठोका.
टीम के कप्तान निकोलस पूरन ने भी अच्छी बल्लेबाज़ी करते हुए सलामी बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बाद टीम को संभाला. पूरन ने 55 गेंदों में 91 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली लेकिन, बदकिस्मती से अपना शतक बनाने से चूक गये. टॉप आर्डर की शानदार बल्लेबाज़ी के अलावा मध्यक्रम का कोई भी बल्लेबाज़ दहाई के अंक तक भी नहीं पहुंच सका और पूरी टीम बेहतरीन शुरुआत के बाद भी 50 ओवर में 301 रन ही बना सकी.
न्यूज़ीलैंड की तरफ से ट्रेंट बोल्ट ने 10 ओवर में 3 विकेट वहीं मिचेल सेंटनर ने 10 ओवर में 3 विकेट हासिल किये. टिम साउदी, लॉकी फर्ग्युसन और जिम्मी नीशम ने भी एक-एक विकेट अपने नाम किया.
न्यूज़ीलैंड ने दिया मुंहतोड़ जवाब
लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूज़ीलैंड की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम के सलामी बल्लेबज़ फिन एलन 9 गेंदों में सिर्फ 3 रन बनाकर सस्ते में निपट गए. लेकिन फिर मार्टिन गुप्टिल और डेवोन कॉनवे ने अच्छी बल्लेबाज़ी की और टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया. गुप्टिल और डेवोन के आउट के बाद टीम के कप्तान टॉम लैथम और डेरिल मिचेल ने भी अर्धशतकीय पारियां खेलकर टीम के जीत के करीब पहुंचाया.
लेकिन टॉम लैथम के आउट होने के बाद मैच न्यूज़ीलैंड के हाथों से निकलता नज़र आया लेकिन मिचेल ब्रेसवेल और जिम्मी नीशम ने 11 गेंदों में 34 रन की शानदार तेज़ पारी खेलकर टीम को 5 विकेट से जीत दिलवाई. जीत के साथ मेहमान टीम ने सीरीज (WI vs NZ) को 2-1 से अपने नाम कर लिया. गेंदबाज़ी में जेसन होल्डर और यानिक कैरिया ने दो-दो विकेट अपने नाम किये. इसके अलावा अल्जारी जोसेफ ने 1 विकेट झटका. इसके अलावा टीम का कोई और गेंदबाज़ विकेट लेने में सफल नहीं हो सका. जिसके चलते इस मुकाबले तो मेजबान टीम ने 5 विकेट से गंवा दिया.