WI vs NED: जिम्बाब्वे में आयोजित हो रहे विश्व कप 2023 के क्वालीफायर मुकाबले में वेस्टइंडीज़ और नीदरलैंड (WI vs NED) की टीम आमने सामने थी. मुकाबला रोमांच से भरपूर रहा. शुरुआती 50-50 ओवर में मैच का नतीजा नहीं निकला. मैच का नतीजा निकालने के लिए नियमअनुसार सूपर ओवर का मुकाबला खेला गया. जिसमें नीदरलैंड ने वेस्टइंडीज़ को बुरी तरीके से धवस्त कर दिया. वेस्टइंडीज़ जैसी पूर्व विश्व चैंपियन टीम को हराकर नीदरलैंड के ऑलराउंडर तेजा निदामानुरु और अन्य खिलाड़ी भावुक हो गए जिसका खूबसूरत वीडियो वायरल हो रहा है.
WI vs NED: जीत के बाद भावुक हुए Teja Nidamanuru
वेस्टइंडीज़ की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 374 रन बनाए थे. 375 रनों के रन का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की टीम ने भी 374 रन बना कर मुकाबला टाई कर दिया था. आयरलैंड की ओर से ऑलराउंडर तेजा निदामानुरु ने इस मैच में शतक जड़ा था. उनका शतक नीदरलैंड को काम आ गया और नीदरलैंड ने सुपर ओवर मुकाबले में मैच को अपने नाम कर लिया. नीदरलैंड को सुपर ओवर में मिली जीत के बाद तेजा निदामानुरु और अन्य खिलाड़ी भावुक हो गए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
WI vs NED- वायरल हो रहा है सेलिब्रेशन वीडियो
इस वीडियो को आईसीसी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से साझा किया है. जिसमें नीदरलैंड के खिलाड़ी एक दूसरे से गले मिल कर भावुक हो गए. इस दौरान तेजा निदामानुरु की भी आंख से खुशी के आंसु निकल पड़े और वह अपने साथी खिलाड़ी के साथ गले मिलकर रो पड़े. गौरतलब है कि तेजा निदामानुरु ने इस मैच में 76 गेंद में 111 रनों की आतिशी पारी खेली थी. जिसकी बदौलत नीदरलैंड की टीम मुकाबले को टाई कराने में सफल हो पाई. जानकारी के लिए बता दें कि तेजा निदामानुरु भारतीय मूल के खिलाड़ी है. उनका जन्म विजयावाड़ा में हुआ था.
वेस्टइंडीज़ को मिला था 31 रनों का लक्ष्य
सुपर ओवर के मुकाबले में नीदरलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 6 गेंद में 30 रन बनाए थे. टीम की ओर से लोगन वैन बीक ने अकेले 30 रन की पारी खेली थी. जिसके जवाब में वेस्टइंडीज 8 रन बना सकी और नीदरलैंड ने 22 रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ नीदरलैंड की टीम ग्रुप A में दूसरे पायदान पर आ चुकी है और सूपर 4 के लिए अपने दावे मज़बूत कर चुकी है.
यह भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जो एशिया कप से ठीक पहले करेंगे संन्यास का ऐलान, एक तो 152.5 kmph की रफ़्तार से उखाड़ता स्टंप्स