75 चौके- 18 छक्के, शतक पर शतक, वनडे में टी20 वाला रोमांच, सुपर ओवर में नीदरलैंड ने वेस्टइंडीज को चटाई धूल

Published - 27 Jun 2023, 05:00 AM

WI vs NED Netherlands beat West Indie in super over in World cup 2023

WI vs NED: विश्व-कप 2023 (World Cup 2023) के क्वालीफायर मुकाबले ज़िम्बाब्वे में आयोजित हो रहे हैं. इस टूर्नामेंट में कुल 10 टीमों ने भाग लिया है. बीते दिन वेस्टइंडीज़ बनाम नीदरलैंड (WI vs NED) के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया. जिसमें नीदरलैंड ने वेस्टइंडीज़ को सूपर ओवर में मात दी. मुकाबला काफी रोमांच से भरपूर रहा. इस मैच में नीदरलैंड के बल्लेबाज़ों ने धमाल का प्रदर्शन किया और मैच को अपने नाम कर लिया. नीदरलैंड ने वेस्टइंडीज़ जैसी बड़ी टीम को हरा कर एक बार फिर से साबित कर दिया कि, क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है. इस मैच में नीदरलैंड के बल्लेबाज़ लोगन वैन बीक ने 6 गेंद में 30 रन बना कर मैच का पासा पलट दिया.

WI vs NED: वेस्टइंडीज़ ने दिया था 375 रनों का लक्ष्य

WI vs NED

इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए वेस्टइंडीज़ की टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 374 रन बनाए थे. वेस्टइंडीज़ की ओर से सलामी बल्लेबाज़ ब्रैंडन किंग और जॉनसन चार्ल्स ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई. ब्रैंडन किंग ने 76 रन जबकि जॉनसन चार्ल्स ने 54 रन बनाए थे. इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज़ निकोलस पूरन ने शानदार शतक जड़ा. उन्होंने 65 गेंद में 104 रनों की पारी खेली. जिसकी बदौलत वेस्टइंडीज़ की टीम ने नीदरलैंड को 375 रनों का लक्ष्य दिया.

WI vs NED: नीदरलैंड ने की बराबरी

WI vs NED

375 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की टीम ने 9 विकेट खोकर 374 रन बना दिए और मुकाबले को टाई करा दिया. नीदरलैंड की ओर से बल्लेबाज़ों ने कमाल का प्रदर्शन किया. सलामी बल्लेबाज़ विक्रमजीत सिंह और मैक्स ओडॉउड ने नीदरलैंड को अच्छी शुरुआता दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी की. वहीं 4 नबंर पर बल्लेबाज़ी करने आए तेजा निदामनुरु ने शानदार शतक जड़ा. उन्होंने 76 गेंद में 111 रनों की पारी खेली. जिसकी बदौलत नीदरलैंड की टीम ने 374 रन बनाए और मैच को टाई करा दिया.

सुपर ओवर से निकला मैच का नतीजा

WI vs NED

नियम अनुसार मुकाबला टाई होने के बाद सुपर ओवर का मैच खेला गया, जिसमें नीदरलैंड की टीम ने वेस्टइंडीज़ को बुरी तरीके से हरा दिया. सुपर ओवर में पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी नीदरलैंड की टीम ने एक ओवर में 30 रन बना दिए. नीदरलैंड की टीम की ओर से लेगान वैन बीक ने 6 गेंद में अकेले ही 30 रन बना दिए. जिसके जवाब में वेस्टइंडीज़ की टीम 8 ही रन बना सकी और अंत में नीदरलैंड की टीम ने 22 रन से मुकाबला अपने नाम कर लिया.

यह भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जो एशिया कप से ठीक पहले करेंगे संन्यास का ऐलान, एक तो 152.5 kmph की रफ़्तार से उखाड़ता स्टंप्स

Tagged:

World Cup 2023 Nicholas Pooran Teja Nidamanuru WI vs NED