WI vs IND: वेस्टइंडीज के खिलाफ हार्दिक पांड्या की अगुवाई में 5 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जा रही है. टीम इंडिया पहला मुकाबला हारकर 1-0 से पीछे चल रही है. वहीं इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 अगस्त को प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में खेला जाएगा. इस मैच को जीतकर हार्दिक पांड्या एंड कंपनी वापसी करना चाहेगी. चलिए इस मुकाबले से पहले जान लेते हैं कि भारत की ओर से दूसरे टी20 में प्लेइंग-11 कैसी होगी. किन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका और कौन से प्लेयर्स बेंच गर्म करते हुए आएंगे नजर?
WI vs IND: गिल के साथ ये खिलाड़ी डेब्यू मैच में करेगा ओपनिंग?
भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND) के बीच खेले जाने वाला दूसरा मुकाबला काफी रोमांचक होने जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया पहले मैच मिली हार का बदला लेना चाहेगी. जिसकी वजह कप्तान हार्दिक पांड्या शुभमन गिल के साथ ओपनिंग में लेफ्ट हेंडर यशस्वी जायसवाल को उतार सकते हैं. अगर जायसवाल को मौका मिलता है तो यह उनका डेब्यू मैच होगा.
बता दें कि पहले मैच में गिल कोई खास प्रदर्शन सके थे. वह 9 गेंदों में 6 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए. लेकिन दूसरे टी20 में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी. वहीं दूसरे ओपनर के तौर पर जायसवाल नजर आ सकते हैं. उन्होंने टेस्ट सीरीज में डेब्यू करते हुए 171 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी. वह टी20 में विस्फोटक बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. आईपीएल 2023 में राजस्थान के लिए उन्होंने 14 मैचों में 625 रन बनाए थे. यशस्वी इस समय अच्छी फॉर्म में चल रहे है. वह मौका मिलते ही वेस्टइंडीज के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा सकते हैं.
WI vs IND: बैटिंग ऑर्डर में हो सकते हैं बड़े बदलाव
हार्दिक पांड्या वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में बड़ परिवर्तन करते हुए नजर आ सकते हैं. वो संजू सैमसन को प्लेइंग-11 से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं. क्योंकि वह पहले मैच में 12 रन बनाकर आउट हुए थे. उनकी जगह यशस्वी जायसवाल को डेब्यू का मौका मिल सकता है.
वहीं मिडिल ऑर्डर में वह कोई छेड़छाड़ नहीं करना चाहेंगे. सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा अपने बल्लेबाजी क्रम पर खेलते हुए नजर आएंगे. मगर जायवाल को मौका मिलता है तो वह ओपन करेंगे. यदि ये संभव हुआ तो विकेटकीपर ईशान किशन को मध्य क्रम में आजमाया जा सकता है. उन्हें संजू सैमसन की जगह बल्लेबाजी के लिए उतारा जा सकता है.
ऐसा होगा बॉलिंग यूनिट
बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी की बात करें तो तेज गेंदबाजी का जिम्मा अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार पर होगा. पिछले मुकाबले में दोनों खिलाड़ियों ने अच्छी गेंदबाजी की थी. लेकिन 7 ओवरों में 1 विकेट ही चटका पाए थे. लेकिन और अधिक विकेटों की उम्मीद होगी. वहीं स्पिन गेंजबाजी की कमान कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के हाथों में होगी.
चहल ने पिछले मैच में पहले ओवर में 2 विकेट लेकर टीम इंडिया को मैच में वापसी कराई थी. लेकिन कप्तान ने उसके बावजूद भी उनसे पूरे 4 ओवर गेंदबाजी नहीं कराई. कुलदीप ने भी काफी कसी हुई गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवरों में 20 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया था. जबकि दूसरे टी20 मैच में उनसे और बेहतर की उम्मीद होगी.
दूसरे टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-XI
शुभमन गिल, यशस्वी जायस्वाल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार.