/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/10/311875679_444069694462145_1357536683631630035_n.png)
WI vs IRE: आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2022 का 11वां मुकाबला वेस्टइंडीज़ और आयरलैंड (WI vs IRE) के बीच आज यानि 21 अक्टूबर को होबार्ट के ब्लंडस्टोन एरेना में खेला गया. दोनों टीमों के बीच सुपर 12 में क्वालीफाई करने के लिए एक बड़ा मुकाबला हुआ. जिसमें आयरलैंड ने कैरेबियन टीम को 9 विकेट से मात दे दी.
वेस्टइंडीज़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था. जोकि काफी ज़्यादा गलत साबित हुआ. निकोलस पूरन की अगुवाई वाली कैरेबियन टीम निर्धारित 20 ओवर में 150 रन भी स्कोरबोर्ड पर नहीं लगा पाई. ऐसे में साधारण से लक्ष्य का पीछा करने में आयरलैंड को कोई परेशानी नहीं हुई और उन्होंने 9 विकेट से मुकाबला जीत लिया. वहीं इस हार के साथ ही वेस्टइंडीज़ विश्वकप से बाहर भी हो गई है.
WI vs IRE: पूरी तरह से फ्लॉप रही वेस्टइंडीज़ की बल्लेबाज़ी
आपको बता दें कि वेस्टइंडीज़ पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पूरी तरह से फ्लॉप रही. वह 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 143 रन ही बोर्ड पर लगा पाए. कायल मायर्स, जॉनसन चार्ल्स ,इवन लुइस, कप्तान निकोलस पूरन और रोवमन पॉवेल जैसे ताबड़तोड़ हिटर इस मैच में अपनी छाप छोड़ने से पूरी तरह से नाकाम रहे.
हालांकि ब्रेंडन किंग ने 62 रनों की एक अच्छी अर्धशतकीय पारी खेली. इतना ही नहीं बल्कि वह अंत तक नाबाद रहे और टीम का स्कोर 143 रन तक पहुंचा सके. अगर किंग भी जल्दी आउट हो जाते तो शायद कैरेबियन टीम यहां तक नहीं पहुंच पाती.
वहीं आयरलैंड के गेंदबाज़ों की बात करें तो, गेरेथ डेलनि टीम के सबसे सफल गेंदबाज़ रहे. उन्होंने 4 की इकॉनमी रेट से गेंदबाज़ी करते हुए 3 विकेट झटके. जबकि बैरी मैकार्थी और सिमी सिंह को 1-1 सफलता मिली.
WI vs IRE: पॉल स्टर्लिंग ने अर्धशतक जड़ जिताया मैच
आयरलैंड क्रिकेट टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज़ पॉल स्टर्लिंग ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ (WI vs IRE) एक शानदार अर्धशतक जड़ा और टीम को मैच भी जिताया. स्टर्लिंग ने 48 गेंदों का सामना कर 137.50 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 66 रन बनाए हैं. जिसमें इनके बल्ले से 3 चौके और 3 बड़े छक्के भी देखने को मिले हैं.
वहीं कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने भी 37 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. इसके अलावा बात करें वेस्टइंडीज़ के गेंदबाज़ों की तो अकील होसैन टीम के सबसे सफल गेंदबाज़ रहे. उन्होंने 3 ओवर में 28 रन देकर 1 विकेट अपने नाम की. इसके अलावा लोर्कन टकर ने भी 45 रनों की नाबाद शानदार पारी खेली.
विंडीज की हार से टीम इंडिया को हुआ सबसे बड़ा फायदा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आयरलैंड की जीत से टीम इंडिया का जबरदस्त फायदा हुआ है. सुपर-12 में भारतीय टीम का सामना अब किसी बड़ी टीम से नहीं बल्कि आयरलैंड, स्कॉटलैंड या फिर जिम्बाब्वे के बीच होने वाले मैच विनर से होगा. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि वेस्टइंडीज की हार का सबसे बड़ा फायदा अगर किसी टीम को पहुंचा है तो वो रोहित शर्मा एंड कंपनी है. क्योंकि अगर वेस्टइंडीज भारत के ग्रुप में आती, तो भारत को निकोलस पूरन की इस टीम से खतरा हो सकता था. साल 2016 के टी20 विश्व कप में भी टीम इंडिया के लिए वेस्टइंडीज ही काल बनी थी और उसी के हाथों मिली शिकस्त के बाद भारत को इस टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था.