Yashasvi Jaiswal: वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमिनिका में खेला जा रहा पहला टेस्ट बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के करियर का पहला टेस्ट है. चेतेश्वर पुजारा की जगह टीम में चुने गए और ऋतुराज गायकवाड़ से पहले मौका पाए इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी ने अपने चयन को सही साबित करते हुए शतक जड़ दिया और खुद को सौरव गांगुली, मोहम्मद अजहरुद्दीन और वीरेंद्र सहवाग जैसे चंद खिलाड़ियों की लिस्ट मे शामिल कर लिया जिन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही शतक लगाए हैं. शतक लगाकर नाबाद लौटे यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने दूसरे दिन के खेल समाप्ती के बाद बड़ा बयान दिया है.
यशस्वी जायसवाल का बयान
यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा,
'ये मेरे लिए काफी भावुक पल था. मैं खुद पर काफी गर्व महसूस कर रहा था और सभी का शुक्रिया अदा कर रहा था. ये तो बस शुरूआत है. मैं आगे भी इसी तरह से प्रदर्शन करना चाहता हूं. भारतीय टीम में जगह बनाना बहुत मुश्किल है. इसलिए मुझे मौका देने के लिए मैं रोहित भाई, समर्थक, टीम मैनेजमेंट सबको धन्यवाद देना चाहुंगा. इस पिच पर रन बनाना आसान नहीं था क्योंकि आउटफील्ड काफी धीमा है. गर्मी भी काफी ज्यादा थी लेकिन मैं अपने देश के लिए ज्यादा से ज्यादा रन बनाना चाहता था.'
दोहरा शतक लगाने का मौका
यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) पहले दिन की समाप्ती पर 40 के स्कोर पर नाबाद लौटे थे. दूसरे दिन जब वो क्रीज पर आए तो उनपर बड़ी पारी खेल अपनी क्षमता को साबित का करने का अवसर था जिसमें वे नहीं चूके. पूरे दिन बल्लेबाजी करने वाला ये खिलाड़ी 350 गेंदों में 14 चौके की मदद से 143 रन बनाकर नाबाद लौटे. जब वे तीसरे दिन बल्लेबाजी को आएंगे तो उनके पास दोहरा शतक लगाने का मौका होगा.
शुभमन गिल का बल्ला नहीं चला
अपने पहले ही टेस्ट में शतक जड़ जहां यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) छा गए वहीं पहली बार तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शुभमन गिल फ्लॉप रहे. जानकारी के मुताबिक उन्होंने खुद कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की मांग की थी लेकिन अपने पहले प्रयास में वे असफल रहे और सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए. यूं तो शुभमन गिल ओपनिंग करते हैं. लेकिन, वेस्टइंडीज के खिलाफ युवा बल्लेबाज ने शुरूआत करते हुए काफी ज्यादा प्रभावित किया है.
साथ ही उन्होंने अब आगे भी टीम इंडिया के लिए खेलते रहने की बात कही है. जिससे स्पष्ट है कि यदि जायसवाल टीम में बने रहते हैं तो गिल का करियर खतरे में आ सकता है. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 312 रन बनाकर अपनी लीड 162 रन की कर ली है. जायसवाल 143 और विराट कोहली 36 पर नाबाद हैं. रोहित शर्मा 103 रन बनाकर आउट हुए. बता दें कि वेस्टइंडीज पहली पारी में सिर्फ 150 रन बना सका था.
ये भी पढ़ें- गौतम गंभीर की दरियादिली को सलाम, बाढ़ पीड़ित लोगों की मदद करने पानी में उतरे, इस बड़े ऐलान से जीता दिल