भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के तीन मुकाबले खेलने के बाद वेस्टइंडीज (WI vs IND) अब बाकी के दो मैच फ्लोरिडा में खेलने के लिए तैयार है। पहले 3 मैचों की वनडे सीरीज 3-0 से गंवाने के बाद मेजबानों को टी20 सीरीज के दो मुकाबलों में भी हार का सामना करना पड़ा है।
सीरीज के अब तक के खेले गए मुकाबलों में से कैरेबियन टीम ने एक ही मैच जीता है। विंडीज और भारत (WI vs IND) की भिड़ंत अब 6 अगस्त को होगी। कैरिबियाई टीम हर हाल में इस मैच में जीत हासिल करना चाहेगी। आइए जानते दूसरे टी20 मैच में निकोलस पूरन किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतर सकते हैं।
WI vs IND: ये खिलाड़ी कर सकते हैं टीम के लिए पारी की शुरुआत
दूसरे टी20 मैच के लिए अगर विंडीज़ टीम की ओपनिंग पेयर की बात करें तो इसमें कोई बदलाव होता हुआ नजर नहीं आ रहा है। पिछले मैच में टीम के सलामी बल्लेबाज ब्रेडन किंग भले ही टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दिलवा सके, लेकिन काइल मेयर्स ने शानदार प्रदर्शन किया था। मैच में काइल ने तेजतर्रार बल्लेबाजी करते हुए 50 गेंदों में 73 रन की पारी खेली थी.
वहीं किंग ने 20 गेंदों पर 20 रन बनाए थे। काइल का खेलना तो लगभग तय है, लेकिन टीम के कप्तान किंग को अपने आप को साबित करने का एक और मौका दिया जा सकता है।
WI vs IND: ये खिलाड़ी मध्यक्रम में निभा सकते हैं खास भूमिका
अगर टीम की बल्लेबाजी इकाई की बात करें तो इसमें कप्तान कोई भी बदलाव नहीं करना चाहेंगे। हालांकि टीम प्रबंध मिडल ऑर्डर में एक्सपेरिमेंट करते हुए बैटिंग पोज़िशन में बदलाव कर सकते हैं। तीसरे मैच में निकोलस पूरन ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 22 रन बनाए थे, जबकि रोवमन पॉवेल ने चौथे नंबर पर मोर्चा संभालते हुए 23 रन ठोके थे।
पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शिमरोन हेटमायर भी 20 रन की पारी खेल कर रन आउट हो गए थे। फिनिशर का रोल निभाने के लिए डेवोन थॉमस नजर आ सकते हैं। जिस मुकाबले में टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी, उस मैच में थॉमस ने टीम के लिए आतिशी पारी खेलते हुए 31* रन बनाए थे। इसके अलावा पिछले मैच में उन्हें खेलने का मौका ही नहीं मिल पाया।
WI vs IND: गेंदबाजी के लिए कप्तान कर सकते हैं इन खिलाड़ियों पर भरोसा
मैच में अगर विंडीज़ टीम के गेंदबाजों की बात की जाए तो टीम मैनेजमेंट अल्जारी जोसेफ की जगह कीमो पॉल को मौका देने के बारे में सोच सकती है। पिछले कुछ मुकाबलों में जोसेफ का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने टीम के लिए विकेट लेने की जगह रन ज्यादा लुटाए हैं। इसके अलावा जेसन होल्डर, डोमिनिक ड्रेक्स, ओबेड मैकोय और अकील होसेन गेंदबाजी के विकल्प हो सकते हैं। ओबेड टीम के लिए तुरुप का इक्का होंगे। उन्होंने दूसरे मैच में टीम को जीतवाने में अहम भूमिका निभाई थी।
WI vs IND: वेस्टइंडीज की पॉसिबल प्लेइंग-XI
ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (c), शिमरोन हेटमायर, डेवोन थॉमस (wk), रोवमन पॉवेल, डोमिनिक ड्रेक्स, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ/कीमो पॉल, ओबेड मैकॉय।