WI vs IND: हार का बदला लेने के लिए प्लेइंग-XI बदल सकती है विंडीज टीम, स्टार खिलाड़ी की एंट्री तय!
Published - 01 Aug 2022, 08:38 AM

Table of Contents
WI vs IND: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ खेलते हुए अपनी ही घरेलू में खेलते हुए 4 मैचों के बाद भी जीत का स्वाद नहीं चख पाई है। पहले 3 मैचों की वनडे सीरीज 3-0 से गंवाने के बाद मेजबानों को टी20 सीरीज के पहले मैच में 68 रनों के बड़े मार्जिन से हार का सामना करना पड़ा था।
ऐसे में विंडीज और भारत (WI vs IND) की भिड़ंत दूसरे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले के लिए सेंट किट्स के वॉर्नर पार्क स्टेडियम में होने वाली है। कैरिबियाई टीम हर हाल में इस मैच में जीत हासिल कर अपनी वापसी दर्ज कराना चाहेगी। आइए जानते दूसरे टी20 मैच में निकोलस पूरन किस प्लेइंग एलेवन के साथ मैदान में उतर सकते हैं।
काइल मेयर्स और शामार ब्रुक्स कर सकते हैं ओपन
पहले मैच में वेस्टइंडीज टीम ने काइल मेयर्स और शामार ब्रूकस के साथ पारी की शुरुआत की थी। हालांकि इस मुकाबले में ये जोड़ी कुछ खास कमाल नहीं कर पाई, हालांकि बाएं हाथ के बल्लेबाज मेयर्स ने ताबड़तोड़ अंदाज में 20 रन बनाए लेकिन जिस ओवर में उन्होंने हाथ खोले उसी में वे चलते बने। दूसरे मैच में अब मैनेजमेंट को उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद होने वाली है।
काइल मेयर्स का साथ देने के लिए शामार ब्रूकस के साथ कप्तान निकोलस पूरन जाना पसंद कर सकते हैं। हालांकि अक्सर उनकी जगह ब्रेंडन किंग पारी का आगाज करते हैं। लेकिन किंग का टी20 फॉर्म कुछ खास नहीं है। ब्रूकस ने पिछले मैच में आतिशी रूप से बल्लेबाजी करते हुए 6 गेंदों में ही 15 रन बना डाले थे।
मिडल ऑर्डर में ये खिलाड़ी संभाल सकते हैं मोर्चा
मिडल ऑर्डर में एक्सपेरिमेंट करते हुए वेस्टइंडीज टीम प्रबंधन ने WI vs IND पिछले मैच में अपने अनुभवी ऑल राउंडर जेसन होल्डर को नंबर-3 पर भेजा था। लेकिन उनका ये दांव कुछ काम नहीं आया और जेसन बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे। अब दूसरे टी20 मैच में अपनी गलती सुधारते हुए कप्तान निकोलस पूरन नंबर-3 खुद उतर सकते हैं।
वहीं जेसन होल्डर को नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने का मौका मिल सकता है। वे संयम से बल्लेबाजी करने के साथ ही बड़े शॉट्स लगाने का भी दमखम रखते हैं। उनकी इस काबिलियत को देखते हुए उन्हें नंबर-4 पर जिम्मेदारी दी जा सकती है।
रोवमन पॉवेल और शिमरोन हेटमायर निभा सकते हैं फिनिशर का रोल
फिनिशर का रोल निभाने के लिए वेस्टइंडीज के पास रोवमन पॉवेल और शिमरोन हेटमायर जैसे धाकड़ विकल्प मौजूद है। ये दोनों ही खिलाड़ी अपने दम हारी हुई बाजी को अपने पक्ष में रखने का दमखम रखते हैं। हालांकि WI vs IND पीछले मैच में कैरिबियाई टीम के संयुक्त बल्लेबाजी क्रम के फेल होने में इन खिलाड़ियों की अहम जिम्मेदारी थी, लेकिन ऐसे मैच विनर्स को विंडीज खेमा बेंच पर बिठाने की गलती नहीं करना चाहेगा। रोवमन और हेटमायर का साथ देने के लिए ओडियन स्मिथ और अकील होसेन जैसे हरफनमौला खिलाड़ी भी टीम में शामिल किए जा सकते हैं।
गेंदबाजी क्रम में कीमो पॉल को रिप्लेस कर सकते हैं रोमारियो शेफर्ड
अंत में बात की जाए गेंदबाजों की तो WI vs IND मैच में वेस्टइंडीज टीम कीमो पॉल की जगह रोमारियो शेफर्ड को मौका देने के बारे में सोच सकती है। हाल ही में खत, हुई वनडे सीरीज में रोमारियो ने गेंद से लाजवाब प्रदर्शन किया था और बल्ले से हारा हुआ मैच लगभग जिता दिया था। वहीं कीमो पॉल ने पहले मैच में 2 ओवर में 24 रन दे दिए थे और बल्ले से भी फ्लॉप हुए। इसके अलावा जेसन होल्डर, अलजारी जोसेफ, ओडियन स्मिथ, ओबेड मैकोय और अकील होसेन गेंदबाजी के विकल्प हो सकते हैं।
WI vs IND दूसरे मैच के लिए वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग-XI
वेस्टइंडीज टीम: काइल मेयर्स, शामार ब्रूकस, निकोलस पूरन, जेसन होल्डर, रोवमन पॉवेल, शिमरोन हेटमायर, अकील होसेन, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, अलजारी जोसेफ, ओबेड मैकोय
Tagged:
WI vs IND WI vs IND T20 Nicholas Pooran WI vs IND T20 Series WI vs IND 2nd T20 WI vs IND T20 Series 2022