वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND) के बीच 29 जुलाई को टी20 सीरीज का पहला मुकाबला (IND vs WI 1st T20) खेला जाएगा. हाल ही में 3-0 से वनडे सीरीज पर क्लीन स्वीप करने के बाद भारतीय टीम की नजर अब 5 मैचों की टी20 सीरीज पर है जो नियमित कप्तान रोहित शर्मा की कैप्टेंसी में खेला जाएगा.
इस मुकाबले का आगाज शुक्रवार की शाम 8 बजे शुरू होगा, जिसका इंतजार फैंस को भी बड़ी बेसब्री से है. हालांकि जीत के साथ कौन खाता खोलेगा ये तो मैच के दौरान ही पता चलेगा. लेकिन, इस मैच (WI vs IND) को आप कब-कहां और कैसे देख सकेंगे, जानिए इससे जुड़ी हर एक जानकारी...
टी20 सीरीज में भी कप्तान हिटमैन जीत के सिलसिले को रखना चाहेगे बरकरार
वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND) के बीच होने वाले पहले टी20 मैच में रोहित शर्मा वनडे सीरीज में मिली जीत की लय को आगे भी बरकरार रखना चाहेंगे. इस मुकाबले में हिटमैन एक मजबूत स्ट्रैटजी के साथ उतरेंगे, ताकि विजय आगाज कर सकें. दिलचस्प बात तो ये है कि वेस्टइंडीज का पहले टी20 मैच में भारत की मुख्य टीम से सामना होने वाला है.
अभी तक हिटमैन, पंत, पांड्या और जडेजा जैसे प्लेयर इस वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं थे. ऐसे में मेजबान के लिए चुनौतियां कम होने के बजाय और बढ़ने वाली है. हालांकि निकोलस पूरन एंड कंपनी 3-0 से एकदिवसीय सीरीज में हार का बदला जरूर लेना चाहेगी. लेकिन, यह इतना आसान नहीं होने वाला है.
कब-कहां और कैसे देख सकते हैं WI vs IND का पहला T20I मैच
वेस्टइंडीज बनाम भारत के बीच पहला टी20 मैच कब और कहां खेला जाएगा?
WI vs IND के बीच पहला टी20 मैच 27 जुलाई को भारतीय समयानुसार शाम 8 बजे, ब्रायन लारा स्टेडियम, त्रिनिदाद में खेला जाएगा.
WI vs IND के बीच पहले टी20 मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट कहां होगा?
भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच पहले टी20 का लाइव टेलीकास्ट डीडी स्पोर्ट्स पर होगा.
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखी जा सकती है?
वेस्टइंडीज और भारत के बीच पहले टी20 की लाइव स्ट्रीमिंग Fan Code App पर होगी.
दरअसल हाल ही में वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज संपन्न हुई है और अब दोनों टीमों का आमना सामना 5 टी20 मुकाबले की श्रृंखला में होगा. ऐसे में एशिया कप से पहले भारतीय टीम इन सीरीज को जीतकर अपनी सरजमीं पर वापसी करना चाहेगी.
टी20 सीरीज के लिए ऐसा है WI vs IND का फुल स्क्वॉड
भारतीय क्रिकेट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम: निकोलस पूरन (कप्तान), शमर ब्रूक्स, ब्रैंडन किंग, रोवमैन पॉवेल, कीसी कार्टी, काइल मेयर्स, जेसन होल्डर, गुडाकेश मोती, कीमो पॉल, शाई होप, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, जेडन सील्स.