WI vs IND: वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, रोहित-विराट को हार्दिक ने निकाला बाहर, 10 साल बाद इस खिलाड़ी की हुई वापसी

Published - 01 Aug 2023, 01:10 PM

WI vs IND: वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, रोहित-विराट को हार्दिक ने निकाला बाहर

1 अगस्त को वेस्टइंडीज़ और भारत (WI vs IND) के बीच तीन मुकाबलों की एकदिवसीय सीरीज़ का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जाना है। त्रिनिदाद के मैदान पर दोनों टीमों की भिड़ंत होने जा रही है। अब से कुछ ही देर में मुकाबले की पहली गेंद डाली जाएगी। लेकिन इससे पहले वेस्टइंडीज़ और भारतीय टीम (WI vs IND) के कप्तान को टॉस के लिए मैदान पर बुलाया। जब टॉस का सिक्का उछाला गया तो वो शाई होप के पक्ष में जाकर गिरा और उन्होंने पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया।

WI vs IND: टॉस जीतकर शाई होप ने चुनी गेंदबाज़ी

wi vs ind 3rd odi

मंगलवार को वेस्टइंडीज़ और भारत (WI vs IND) के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज़ का निर्णायक मुकाबला खेला जा रहा है। त्रिनिदाद में दोनों टीम का आमना-सामना होने वाला है। श्रृंखला के पहले मैच पर रोहित शर्मा एंड कंपनी ने छह विकेट से कब्ज़ा किया था, जबकि दूसरे मैच में विंडीज़ टीम की छह विकेट से जीत हुई थी। इसी के साथ दोनों टीमों ने सीरीज़ को 1-1 से बराबरी पर ला दिया है।

इसलिए 1 अगस्त को ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाला मैच ये तय करेगा कि सीरीज़ पर कौन-सी टीम अपने नाम करेगी। लेकिन मैच शुरू होने से पहले दोनों कप्तान टॉस के बीच टॉस हुआ, जिसमें जीत कैरेबियाई टीम की हुई। शाई होप ने पहले बल्लेबाजी करने के लिए विपक्षी टीम को न्योता दिया।

इस मुकाबले की प्लेइंग एलेवन की बात की जाए तो हार्दिक पंड्या ने बतौर कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को प्लेइंग एलेवन में जगह नहीं दी है। ऐसे में ऋतुराज गायकवाड़ और जयदेव उनादकट की मुख्य 11 में जगह दी है, गौरतलब है कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट 10 साल के लंबे इंतजार के बाद वनडे इंटरनेशनल खेलने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा बीच मैदान भूले कप्तानी, तो विराट कोहली ने संभाला टीम इंडिया का मोर्चा, DRS पर मचे बवाल को किया शांत

WI vs IND: तीसरे मैच के लिए दोनों टीम की प्लेइंग-XI

WI vs IND

भारत- ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), रवींद्र जडेजा, सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार और जयदेव उनादकट.

वेस्टइंडीज़- ब्रेंडन किंग, काइल मेयर्स, एलिक अथानजे, शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, कीसी कार्टी, रोमारियो शेफर्ड, यानिक कारियह, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोटी और जेडन सील्स.

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

Tagged:

Rohit Sharma WI vs IND 2023 WI vs IND Shai Hope