दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, ऑटो ड्राइवर के बेटे ने टीम इंडिया के लिए किया डेब्यू

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
WI vs IND: दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, ऑटो ड्राइवर के बेटे ने टीम इंडिया के लिए किया डेब्यू

भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND) के बीच जारी दो टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला 20 जुलाई को खेला जाना है। त्रिनिदाद के क्वीन पार्क स्टेडियम में दोनों टीम का आमना-सामना होने जा रहा है। जहां रोहित शर्मा एंड कंपनी इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी, तो वहीं विंडीज़ टीम की कोशिश श्रृंखला ड्रॉ पर खत्म करने होगी। निर्णायक मुकाबला (WI vs IND) अब से कुछ ही देर में शुरू होने वाला है लेकिन उससे पहले टॉस की प्रक्रिया के लिए दोनों कप्तान मैदान पर आए। क्रैग ब्रैथवेट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

WI vs IND: वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

WI vs IND

वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND) के बीच खेला जाने वाला दूसरा टेस्ट मैच कई मायनों में बेहद खास है। भारत और वेस्टइंडीज गुरुवार को 100वीं बार टेस्ट क्रिकेट में आमने-सामने आ रहे हैं। दोनों टीमों ने अब तक 99 मैच खेले हैं, जबकि 20 जुलाई को उनके बीच 100वां टेस्ट मैच खेला जाएगा है। इसके अलावा यह मैच भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का 500वां मैच है।

इसलिए क्रिकेट प्रेमियों के लिए ये मुकाबला बेहद अहम है। हालांकि, अब से कुछ ही देर में मुकाबले (WI vs IND) की पहली गेंद डाली जाएगी। लेकिन इससे पहले रोहित शर्मा और क्रैग ब्रैथवेट टॉस प्रक्रिया के लिए मैदान पर आए। टॉस का सिक्का जब उछला तो वो वेस्टइंडीज के पलड़े में जाकर गिरा। जिसके बाद कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने के लिए टीम इंडिया टीम को बुलाया।

मुकेश कुमार करेंगे डेब्यू

इस मुकाबले में टीम इंडिया की ओर से तेज गेंदबाज मुकेश कुमार डेब्यू करने जा रहे हैं। आईपीएल 2023 में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए शानदार प्रदर्शन कर दिखाया था। इसके अलावा घरेलू क्रिकेट में बंगाल का प्रतिनिधित्व करते हुए भी मुकेश कुमार ने खासा प्रभावित किया है। इससे पहले उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी दल में शामिल किया गया था। लेकिन मुख्य 11 में जगह नहीं बन पाई थी। इस मैच के लिए उन्हें शार्दुल ठाकुर की जगह खिलाया जाएगा। गौरतलब है कि मुकेश कुमार के पिता ऑटो चालक का काम किया करते थे।

यह भी पढ़ें: फैंस के लिए ख़ुशख़बरी, भारत ने 1-0 से जीता विंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज, रद्द होने जा रहा दूसरा मैच

WI vs IND: मैच के लिए दोनों टीम की प्लेइंग-XI

WI vs IND

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज और जयदेव उनादकट।

वेस्टइंडीज:  क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), टेगेनरीन चंद्रपॉल, रेमन रीफ़र, जर्मेन ब्लैकवुड, एलिक अथानाज़, जोशुआ दा सिल्वा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, रहकीम कॉर्नवाल, अल्ज़ारी जोसेफ, केमर रोच, जोमेल वारिकन।

यह भी पढ़ें: नेट पर लंबे समय बाद एक-साथ उतरे रोहित-विराट, दोनों के बीच दिखा 10 साल पहले वाला याराना, VIDEO ने जीता करोड़ों का दिल

Virat Kohli indian cricket team WI vs IND WI vs IND 2023