वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, भारत के लिए इन 2 खिलाड़ियों ने किया डेब्यू, संजू सैमसन पर आया बड़ा अपडेट

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
WI vs IND: वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, भारत के लिए इन 2 खिलाड़ियों ने किया डेब्यू

वेस्टइंडीज़ (WI vs IND) के खिलाफ़ टेस्ट और वनडे सीरीज़ पर कब्ज़ा करने के बाद भारतीय टीम का अगला लक्ष्य पांच मैच की टी20 सीरीज़ जीतने का होगा। तीन अगस्त से 13 अगस्त तक टीम इंडिया और विंडीज़ टीम के बीच टी20 मुकाबले खेले जाएंगे। इस सीरीज़ के लिए युवा भारतीय टीम का चयन किया गया है।

इसलिए रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे खिलाड़ी टी20 मैच का हिस्सा नहीं होंगे। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम की कमान हार्दिक पंड्या के हाथों सौंपी गई है। वहीं, पहले मैच (WI vs IND) की शुरुआत कप्तान रोवमन पॉवेल के टॉस जीतने से हुई, जिसके बाद कप्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया।

WI vs IND: टॉस जीतकर वेस्टइंडीज़ ने किया बल्लेबाज़ी का चयन

WI vs IND

दरअसल, 3 अगस्त को वेस्टइंडीज़ और भारत (WI vs IND) के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज़ का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। टरूबा के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीम आमने-सामने है। लेकिन मुकाबला शुरू होने से पहले कप्तान रोवमन पॉवेल और हार्दिक पांड्या ने टॉस प्रक्रिया के लिए मैदान पर आए। जब टॉस का सिक्का उछाला गया तो वो विंडीज़ टीम के पलड़े में जाकर गिरा, जिसके बाद कप्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करने का चयन किया।

बात की जाए प्लेइंग एलेवन की तो इस मैच में भारत की ओर से तिलक वर्मा और मुकेश कुमार डेब्यू करने वाले हैं। वहीं उमरान मलिक, रवि बिश्नोई को बाहर कर दिया गया है। लिहाजा भारत 2 तेज गेंदबाज और 3 स्पिनर के साथ उतरने वाला है। जिसमें युजवेन्द्र चहल, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा बीच मैदान भूले कप्तानी, तो विराट कोहली ने संभाला टीम इंडिया का मोर्चा, DRS पर मचे बवाल को किया शांत

WI vs IND: दोनों टीम की प्लेइंग-XI

WI vs IND

भारत: ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार।

वेस्टइंडीज: काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स (डब्ल्यू), निकोलस पूरन, शिम्रोन हेटमेयर, रोवमैन पॉवेल (सी), जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, ओबेड मैककॉय
indian cricket team hardik pandya WI vs IND WI vs IND 2023